खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. एक तरफ इंडिया टुडे ग्रुप ने कोरोना काल के असल हीरों का हेल्थगीरी अवॉड के जरिए सम्मान दिया, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में भी कई खबरें सुर्खियां बटोरती दिखीं. जानिए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Healthgiri Awards: विजेताओं को PM मोदी ने दी बधाई, इंडिया टुडे ग्रुप की पहल को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को Healthgiri Awards के माध्यम से स्वच्छता से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक के विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर के बदलाव करने वालों को सम्मानित करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की पहल की सराहना की.
2. 'अपनी असफलताओं से भाग रही कांग्रेस, झूठ का ले रही सहारा', कैप्टन अमरिंदर का बड़ा हमला
पंजाब में सीएम कुर्सी से इस्तीफा दे चुके और अपनी ही पार्टी में अकेले दिखाई दे रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब खुलकर बोल रहे हैं.वे कांग्रेस पार्टी को भी आईना दिखा रहे हैं और हरीश रावत और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं पर भी तंज कस रहे हैं. एक बार फिर कैप्टन ने कांग्रेस पर हमला किया है.
3. हरियाणा-पंजाब में कल से शुरू होगी धान खरीद, किसानों के प्रदर्शन के बाद सरकार का फैसला
पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की खरीद की तारीख को फिर से बदलकर तीन अक्टूबर कर दिया गया है. दोनों राज्यों में धान की खरीद कल से होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की.
4. अगली बार भी मैं सीएम बनूंगा, मंत्री भी अपनी पसंद के चुनूंगा: अशोक गहलोत
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच राजस्थान में भी बगावत के सुर लगातार सिर उठा रहे हैं. अभी तक ज्यादा बवाल तो नहीं हुआ है, लेकिन अंदरखाने रिश्तों के बीच तकरार साफ महसूस की जा सकती है. अब इन अटकलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि अगली बार भी वे सीएम बनने वाले हैं.
5. Exclusive: 38 KM मारक क्षमता, 15 सेकंड में दाग सकती है 3 गोले, लद्दाख में तैनात हुईं K-9 वज्र तोपें
एलएसी पर चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख में अपनी K-9 वज्र तोपों को तैनात कर दिया है. इन के-9 वज्र हॉवित्जर तोपों को लद्दाख के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में 12000 से लेकर 16000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किया गया है. यह तैनाती इन तोपों की ऊंचे पहाड़ी इलाकों में चीन के खिलाफ मारक क्षमता परखने के लिए की गई है.
aajtak.in