News Wrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारत में पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख नए मामले सामने आए हैं और 2,899 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है. 

Advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामले हो रहे कम भारत में कोरोना वायरस के मामले हो रहे कम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख नए मामले सामने आए हैं और 2,899 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है. 

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस, 2,899 मौतें, देखें अपडेट्स

Advertisement

देश में अब तक कुल 22 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इनमें करीब 10 लाख हेल्थ केयर स्टाफ और 1.58 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स ऐसे हैं जिन्हें पहला डोज लगा है. वहीं, 18 से 44 वर्ष के बीच की आयु वाले ऐसे लोगों की संख्या 2.25 करोड़ है जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. इनके अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा वाले 6.78 करोड़ लोगों को टीके का पहला डोज लगाया गया है.

इजरायल: बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने किया सरकार बनाने का दावा

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता से विदाई अब लगभग तय हो गई है. इजरायल की विपक्षी पार्टियों ने आपस में गठबंधन कर लिया है और गठबंधन की सभी चीज़ें तय हो गई हैं. ऐसे में जल्द ही इजरायल में नई सरकार देखने को मिल सकती है.

Advertisement

हरियाणा: सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, लाया गया रोहतक 

दो साध्वियों के साथ रेप मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द के कारण राम रहीम को आईजीआई रोहतक लाया गया थी. आज सुबह करीब 7 बजे राम रहीम को जेल से पीजीआई में कड़ी सुरक्षा में लाया गया था. करीब 2 घंटे के बाद उसे फिर से जेल पहुंचा दिया गया है.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का दाम

गुरुवार यानी 03 जून के तेल के दाम जारी कर दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू बाजार में आज ईंधन की कीमतें (Fuel Price) जस की तस बनी हुई हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में आज (03 जून) कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

RSS के दस शीर्ष नेताओं की दिल्ली में तीन जून से बैठक, इन मसलों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के दस शीर्ष नेताओं की तीन दिन की बैठक 3 जून से 5 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में होगी. इस बैठक में संघसरचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद सीआर और रामदत्त चक्रधर समेत भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, एस वैग़या शामिल होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement