खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन सियासी तापमान बढ़ाने वाला रहा. एक तरफ राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट गुट की लड़ाई चरम पर पहुंचती दिखी तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेता सर्वदलीय बैठक के लिए राजधनी दिल्ली पहुंचे. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
महबूबा मुफ्ती पहुंचीं दिल्ली, कहा- कश्मीर पर PM मोदी से बात करने खुले मन से आई हूं
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कल (24 जून) दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक है. पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी के साथ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि 'पीएम से मिलने के बाद ही बात करेंगे. खुले दिमाग से पीएम से मिलने आए हैं.'महबूबा के अलावा पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAAGD), कांग्रेस और कई अन्य जम्मू-कश्मीर के दलों के नेताओं द्वारा केंद्र का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है.
राजस्थान: गहलोत बनाम पायलट गुट की लड़ाई चरम पर, दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर जारी अंदरूनी लड़ाई लगातार नए नाटकीय मोड़ ले रही है. खुद सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं , लेकिन दोनों गुट के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. ना भाषा की मर्यादा है और ना ही पार्टी को हो रहे नुकसान की, दोनों तरफ से लगातार आरोपों की झड़ी लग रही है और इस सियासी संकट को बढ़ाने का काम हो रहा है.
WTC Final: 170 रन पर सिमटी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को मिला 139 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें टिम साउदी ने लैथम के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कीवी टीम की ओर से साउदी ने 4, बोल्ट ने 3, जेमिसन ने 2 और वेगनर ने 1 विकेट झटका. न्यूजीलैंड को ये मैच जीतने के लिए 139 रन चाहिए.
गुजरात: मानहानि केस में राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, मोदी समाज का अपमान करने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार (24 जून) को गुजरात के सूरत आ सकते हैं. बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज कराया था. बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी ने "सभी मोदी चोर हैं" बोलकर मोदी समाज का अपमान कर मानहानि की है. अब इसी मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी कल सूरत आ सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की मीटिंग से पहले 48 घंटे का अलर्ट, हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस सस्पेंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार (24 जून) को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे. इस बीच जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कल भी बंद रखी जा सकती हैं.
aajtak.in