गुड मॉर्निंग! 23 दिन 1934 को अमेरिका के लुइसियाना में बोनी और क्लाइड बैरो को पुलिस मुठभेड़ में गोली मार दी गई थी. दोनों अपराध की दुनिया में बैरो गैंग के नाम से जाने जाते थे. अब आइए जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है?
ग्लोबल प्लैटर: ऑपरेशन सिंदूर... भारत का ऑपरेशन सिंदूर दुनियाभर में चर्चा में है. भारत के प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में घूम-घूमकर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं.
जियोपॉलिटिकल घी की चिकनाई में चीन-पाकिस्तान की साजिश... चीन और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक बार फिर हाथ मिला लिए हैं. चीन अपने सैटेलाइट सिस्टम तक पाकिस्तानी सेना को स्पेशल एक्सेस देने जा रहा है. इस डील का मकसद पाकिस्तान की सर्विलांस तकनीक को और मजबूती देना है और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाना है. क्या ये घी स्ट्रैटेजिक मास्टरस्ट्रोक साबित होगा या रेसिपी का बेड़ागर्क होगा?
आकाश में आफत और इंडिगो की मुश्किल... दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अचानक ओले और भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इस बीच विमान के पायलट ने पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टर्बुलेंस से बचने के लिए थोड़ी देर पाकिस्तानी की हवाई सीमा में प्रवेश की इजाज़त मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने यह अपील ठुकरा दी थी. हालांकि, विमान के सभी यात्रियों को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया. लेकिन इस घटना की वजह से मानवता को झटका लगा है.
बॉलीवुड मसाला और सलमान के घर में घुसपैठ... बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर में 36 साल की महिला ने घुसपैठ की कोशिश की. महिला ने सलमान के साथ बॉन्ड का हवाला देकर निजी तौर पर इनवाइट किए जाने का दावा किया. महिला की गिरफ्तारी ने इस ड्रामे को और सनसनीखेज बना दिया. क्या ये सनकी फैन थी?
कश्मीरी कहवा और सीमापार आतंकवाद... किश्तवाड़ के चतरू में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. अभी तक कोई आतंकी पकड़ा नहीं गया है. इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हुआ है. आतंकियों की तलाश जारी है.
भारत-नेपाल बॉर्डर पर क्या हो रहा है... भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर से तीन दर्जन पाकिस्तानी और बांग्लादेशई नागरिकों की घुसैपठ के प्रयास की खबर के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर है.
दक्षिण का सीजलर... तमन्ना की सैंडलवुड कंट्रोवर्सी... अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को दो साल के लिए मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाया या है. लेकिन कर्नाटक सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि ब्रांड एंबेसडर के लिए किसी कन्नड़ एक्टर या एक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया गया?
तमिलनाडु सेक्स स्कैंडल... डीएमके नेता की पत्नी पर लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है. आरोप है कि वह नेताओं के लिए लड़कियों को तैयार करती थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य के डीजीपी से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
म्यूजिकल सूप और रहमान की कानूनी परेशानी... कॉपीराइट उल्लंघन मामले में संगीतकार ए आर रहमान पर जुर्माने को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. यह मामला तमिल फिल्म पेन्नियन सेल्वन-2 फिल्म के गाने से जुड़ा है.
ईवनिंग में क्या है... पीएम मोदी और राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य नॉर्थईस्ट को निवेश हॉटस्पॉट में तब्दील करना है. दो दिनों के इस कार्यक्रम के तहत पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश का टारगेट रखा गया है.
मॉनसून कॉलिंग... दिल्ली में 25 मई तक हल्की बारिश का अनुमान है. मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कड़वी घूंट और कोरोना रिटर्न्स... कोरोना लौट आया है. अहमदाबाद मं कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. एक्टर निकिता दत्ता और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
बिजनेस बुफे... अशोक लेलैंड के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं.
अब चलते-चलते... दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. इसके लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं.
संदीपन शर्मा