'या तो आप AAP में आ जाओ या मुझे कांग्रेस में बुला लो...', सिद्धू का दावा- भगवंत मान ने कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए किया था संपर्क, बोले- चुनौती दें तो जगह भी बताऊंगा

सिद्धू ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह बात कही. दरअसल उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और क्या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है. सिद्धू के दावों पर मान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान पर निशाना साधा पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान पर निशाना साधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए उनसे संपर्क किया था. सिद्धू ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह बात कही. दरअसल उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और क्या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है. सिद्धू के दावों पर मान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

मेरे डिप्टी बनना चाहते थे मानः सिद्धू
सिद्धू ने मीडिया से पूछे गए सवाल का जवाब देने के साथ कहा कि, "मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि असल में मुझसे किसने संपर्क किया था. भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे. अगर वह कहेंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बताऊंगा, जहां वे मिले थे.''  कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर मैं उन्हें (भगवंत मान) कांग्रेस में शामिल करा दूं तो वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं और उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप (सिद्धू) आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं.

'कांग्रेस के प्रति हूं प्रतिबद्ध'
कांग्रेस नेता सिद्धू ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके लिए उन्हें छोड़ना संभव नहीं है. नवजोत सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मान से कहा कि यदि वह चाहें तो कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए. इसके बाद आगे कोई चर्चा नहीं हुई. 

Advertisement

भगवंत मान पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लोगों की सेवा करना है. उन्होंने पंजाब पर बढ़ते कर्ज को लेकर मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''वे विमान और लक्जरी वाहनों में चलते हैं लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement