मायानगरी मुंबई में इस साल बेहद कम बारिश हुई है. लेकिन अब जमकर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते मुंबई में भारी बारिश, बिजली और तूफान का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इस साल जुलाई के महीने में मुबंई में बेहद कम बारिश हुई. जबकि मायानगरी के लिए जुलाई का महीना अच्छी बारिश के लिए जाना जाता है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश का माहौल बना हुआ है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था.
मुंबई का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में आज (21 जुलाई) आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मध्यम बारिश या गरज के साथ तूफान की संभावना है. बिजली के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बता दें कि आज सुबह से ही यहां हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. दो दिन बाद यानी 23 जुलाई से मुंबई में भारी बारिश के आसार है.
aajtak.in