नोएडा: पुलिसकर्मियों को SUV से कुचलने की कोशिश करने वाले तीनों गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कथित कोशिश करने वाले तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने SUV महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नोएडा ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कथित कोशिश करने वाले तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज किया गया. न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने SUV महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल 8 जून को मोरना पुलिस चौकी के पास कथित अपराध में किया गया था.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी के पास खड़े थे, तभी SUV सवार युवक वहां पहुंचे और दोनों से किसी स्थान का रास्ता पूछा. जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, तो आरोपियों ने उन्हें अपशब्द कहे और अपनी गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गए.'

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत FIR दर्ज की गई है.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नितेश गुप्ता (22), तुषार कालरा (20) और नवीन अवाना (21) के रूप में हुई है. गुप्ता और कालरा नोएडा के सेक्टर 41 में रहते हैं, जबकि अवाना सेक्टर 108 का निवासी है.'

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अगर आईपीसी की धारा 307 के तहत दोषी पाया जाता है, तो सजा में आजीवन कारावास या 10 साल तक की कैद और जुर्माना शामिल हो सकता है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.

स्टंटबाजी पर कटा 42500 का चालान
दो दिन पहले नोएडा में फॉर्च्यूनर से स्टंटबाजी करने के मामले में पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया और चालक की तलाश में जुट गई है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें फॉर्च्यूनर (Fortuner) से नोएडा की सड़क पर स्टंट किया जा रहा था. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी चालक से कुछ कहता दिखा. इतने में कार ड्राइवर अचानक भीड़ में गाड़ी आगे बढ़ाने लगता है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी गाड़ी के पीछे भागने को मजबूर होना पड़ता है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार का 42500 रुपये का चालान काटा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement