MLA का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के प्रचार वाहन ने मारी टक्कर, नाश्ता लेने जा रहे 9 साल के लड़के की मौत

वाईएसआरसीपी राजम (एससी) विधानसभा उम्मीदवार टी राजेश के वाहन ने नाबालिग लड़के को जोरदार टक्कर मार दी. उस वक्त बच्चा अपने घर से नाश्ता खरीदने के लिए निकला था. लड़का अचानक दौड़ते हुए वाहन के सामने आ गया. लड़के ने यह नहीं देखा कि कोई वाहन आ रहा है या नहीं. वह दौड़ते हुए सड़क पार करने की कोशिश में था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • राजम ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. इस दौरान राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है और सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान राजम में वाईएसआरसीपी विधानसभा उम्मीदवार टी राजेश के प्रचार वाहन के साथ हुई दुर्घटना में नौ साल के एक लड़के की मौत हो गई. 

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे हुई थी. वाईएसआरसीपी राजम (एससी) विधानसभा उम्मीदवार टी राजेश के वाहन ने नाबालिग लड़के को जोरदार टक्कर मार दी. उस वक्त बच्चा अपने घर से नाश्ता खरीदने के लिए निकला था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: YSRC के नेता को 28 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें पूरा मामला

हालांकि, हादसे के समय उम्मीदवार टी राजेश वाहन में मौजूद नहीं थे. यह हादसा भी उस वक्त हुआ, जब चुनाव का प्रचार खत्म हो गया था और इसके बाद ड्राइवर वाहन के टायर में हवा भरने के लिए वहां से निकला था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान लड़का अचानक दौड़ते हुए वाहन के सामने आ गया.

लड़के ने यह नहीं देखा कि कोई वाहन आ रहा है या नहीं. वह दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा. यह सब इतना जल्दी हुई कि इस दौरान ड्राइवर भी कुछ नहीं कर सका. जब तक ड्राइवर वाहन को रोकता, तब तक हादसा हो चुका था. पुलिस के अनुसार, बोब्बिली जंक्शन रोड पर वाहन पर लगे प्रचार बोर्डों में से एक की जोरदार टक्कर लड़के को लग गई थी.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 21 साल के ड्राइवर एम सुधीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद बच्चे के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement