PM के 'जबरा' फैन से मिलिए, जो 2015 से अब तक मोदी की 101 रैलियों में बने हनुमान

वैसी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारों प्रशंसक हैं लेकिन सरवन साह नाम का बेगूसराय का एक शख्स पीएम का हनुमान बनकर जी रहा है. साह ने 8 अक्टूबर 2015 में बेगूसराय में हुई पीएम मोदी की रैली से अपनी यात्रा शुरू की और अब यूपी में आयोजित पीएम मोदी की 101वीं रैली में भाग लेने के बाद बेगूसराय पहुंचे हैं.

Advertisement
हनुमान हनुमान

सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • पीएम मोदी को मानते हैं अपना राम
  • मोदी की 101 रैलियों में बने हनुमान

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डाई हार्ड फैन है. प्रशंसक भी ऐसा वैसा नहीं, ऐसा प्रशंसक जो अपने जीवन का अमूल्य समय पीएम का हनुमान बनकर जी रहा है. बेगूसराय के रहने वाले इस शख्सियत का नाम है सरवन साह. सरवन साह ने 8 अक्टूबर 2015 में बेगूसराय में हुई पीएम मोदी की रैली से अपनी यात्रा शुरू की और अब यूपी में आयोजित पीएम मोदी की 101वीं रैली में भाग लेने के बाद बेगूसराय पहुंचे हैं. जहां उनका पाग और माला पहनाकर स्वागत किया गया. सरवन साह पीएम मोदी की 101 रैलियों में हनुमान बन चुके हैं.

Advertisement

साष्टांग प्रणाम करते हैं लोग

पीएम की रैली में हनुमान बनने वाले सरवन साह का जीवन अब बदल चुका है. लोग उन्हें हनुमान मानकर श्रद्धा से इज्जत करते हैं और उन्हें साष्टांग प्रणाम भी करते हैं. सरवन साह पीएम मोदी की सभी रैलियों में हनुमान के गेटअप में दिख चुके हैं. सभी रैलियों में सरवन साह आकर्षण का केंद्र होते हैं और इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.

पीएम की रैलियों में पहुंचते हैं अपने खर्चे पर

सरवन साह बेगूसराय जिले के पन्हास के रहने वाले हैं और कोर्ट में मुंशी का काम करत हैं. सरवन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसके बाद भी अपने खर्चे पर पीएम की सभी रैलियों में पहुंचते हैं. अब स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से सरवन साह का खर्च उठाने की अपील की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरवन साह को देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए बीजेपी की ओर से खर्चा उठाया जाए.

Advertisement

पीएम मोदी को मानते हैं कलयुग का राम

सरवन साह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए कलयुग के राम  हैं. साथ ही वो उनके स्वभाविक हनुमान हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की किसी भी रैली में वे उन्हें छोड़ नहीं सकते. सभी रैलियों में हनुमान बनकर जाते हैं. मोदी उनके लिए उनके राम हैं और  वो मोदी के हनुमान हैं. सरवन आने वाले दिनों में पीएम की होने वाली सभा में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement