Weather Today: आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में आज भी भारी बारिश, जानें दिल्ली समेत देशभर के मौसम पर क्या है अपडेट

दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा, लेकिन हवाओं की गति जरूर बढ़ने वाली है. इस वजह से प्रदूषण का असर भी कम होगा. वहीं, 15 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही हवा में नमी बढ़ने की वजह से सुबह फॉग बढ़ जाएगा.

Advertisement
Weather Forecast Today, IMD Updates Weather Forecast Today, IMD Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए तूफान मिचौंग ने कल (5 दिसंबर) लैंडफॉल कर लिया है लेकिन प्रभावित राज्यों का मौसम आज भी बिगड़ा हुआ रह सकता है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आज, 6 दिसंबर को भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. इन दो राज्य के अलावा भी देश के कई राज्यों में बरसात होगी. वहीं, दिल्ली में मौसम सामान्य बना रहेगा. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि चेन्नई में तबाही मचाने वाले तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के इलाकों पर नहीं पड़ेगा और यहां का मौसम सामान्य बना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी फिलहाल सामान्य बना रहेगा, लेकिन हवाओं की गति जरूर बढ़ने वाली है. इस वजह से प्रदूषण का असर भी कम होगा. साथ ही धीरे-धीरे दिसंबर के दिन बीतने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही हवा में नमी बढ़ने की वजह से सुबह फॉग बढ़ जाएगा.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi weather update

राजधानी दिल्ली के आज के मौसम की बात करें तो यहां कोहरा देखा जाएगा लेकिन तापमान में कोई फेरबदल होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते किसी खास तब्दीली की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां भी सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. वहीं, नोएडा में तापमान 10 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी. पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा 7 दिसंबर को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ-साथ तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement