मणिपुर में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में जब्त किए विस्फोटक, तलाशी अभियान में बड़ी कामयाबी

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लगभग 40 किलो विस्फोटक से भरा एक लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाला रॉकेट जब्त किया गया है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गई.

Advertisement
मणिपुर पुलिस ने जब्त किए विस्फोटक चीजें. (Photo: X/@manipur police) मणिपुर पुलिस ने जब्त किए विस्फोटक चीजें. (Photo: X/@manipur police)

aajtak.in

  • मणिपुर ,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा बलों को 40 किलो विस्फोटक से भरा हुआ एक लॉन्ग रेंज आधुनिक रॉकेट मिला.   

सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में तीन जिलों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए जो कि चुराचांदपुर, कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम से जब्त किए गए हैं. 

तलाशी अभियान में मिली ये चीजें

Advertisement

चुराचांदपुर जिले से तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 40 किलोग्राम विस्फोटक से भरा हुआ एक लॉन्ग रेंज रॉकेट, रॉकेट लॉन्चिंग स्टैंट, बैटरी पीस के साथ 5 रेत की बोरियां जब्त की हैं. अधिकारियों के अनुसार हाल में की गई ये बरामदी सुरक्षा बलों की ओर से बड़ी कामयाबी है. 

कई हफ्तों से चल रही है तलाशी 

अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई हफ्ते से राज्य के संवेदनशील इलाके में लगातार तलाशी अभियान चल रहे हैं. ये अभियान हथियारों की तस्करी को रोकने के साथ-साथ राज्य में शांति बनाए रखने के लिए चलाई जा रही है. 

अवैध समूहों की आवाजाही पर रोक 

सीमा या पहाड़ी इलाकों में अवैध समूहों की आवाजाही पर रोक के लिए ये अभियान बेहद अहम माना जा रहा है. सुरक्षा बलों की ओर से हर उस जगह पर तलाशी की जा रही है जहां हथियारों की आने की संभावना ज्यादा रहती है.इन अभियान में सुरक्षा बलों को सफलता भी मिल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement