भीगे कपड़े, हाथ जोड़े... देश में बंगालियों से 'भेदभाव' को लेकर सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

कोलकाता में लगातार हो रही बारिश के बीच ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता तीन किलोमीटर लंबा मार्च निकाल रहे हैं. इस दौरान लगभग 1500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. 

Advertisement
बंगालियों से भेदभाव के विरोध में कोलकाता में ममता बनर्जी का प्रोटेस्ट मार्च (Photo: Screengrab) बंगालियों से भेदभाव के विरोध में कोलकाता में ममता बनर्जी का प्रोटेस्ट मार्च (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में प्रोटेस्ट मार्च कर रही हैं. बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली नागरिकों के साथ भेदभाव के विरोध में बारिश के बीच विरोध मार्च कर रही हैं.

इस प्रोटेस्ट मार्च में अभिषेक बनर्जी सहित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेता भी शामिल हैं. कोलकाता में लगातार हो रही बारिश के बीच ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता 'बीजेपी छी-छी' के नारों के बीच तीन किलोमीटर लंबा मार्च निकाल रहे हैं.

Advertisement

इस दौरान लगभग 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भारत सरकार के रुख से निराश हूं. भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. हम इस नोटिफिकेशन को चुनौती देंगे. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करो और उन्हें डिटेंशन कैंप में रखो. ये नोटिफिकेशन बीजेपी शासित राज्यों में जारी हुआ है. 

बता दें कि हाल ही में ओडिशा के झारसुगुडा में 444 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किए जाने की घटना के बाद यह प्रोटेस्ट मार्च निकाला जा रहा है. टीएमसी का दावा है कि इन 444 कथित बांग्लादेशी नागरिकों में से 200 बंगाल के प्रवासी मजदूर थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement