देश के ज्यादातर राज्यों से ठंड की विदाई होने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अब ठंड की विदाई हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यों में हल्की गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात तट के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 37 से 39 दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन इलाकों में तापमान और बढ़ेगा.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में और बढ़त देखी जाएगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो मुंबई शहर में तापमान का उच्च स्तर बना रहेगा. अगर समुद्री हवा देरी से चलती है तो मुंबई में अधिकतम तापमान बढ़ेगा. इससे मुंबई के लोग गर्मी से परेशान हो सकते हैं.
फरवरी के महीने में ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच रहा है. अगर आज यानी 17 फरवरी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मुंबई में तेज धूप के भी आसार हैं. आमतौर पर फरवरी के महीने में अधिकतम तापमान 31.7 तक जाता है, लेकिन फरवरी के आधे महीने में एवरेज तापमान 34.3 दर्ज किया गया, जो कि हर बार के एवरेज से बहुत ज्यादा है.
गुजरात में क्या है तापमान?
गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आनेवाले दिनों में अहमदाबाद में तापमान में उतार-चढ़ाव लगा रह सकता है. वहीं, अगर भुज की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
गोवा के मौसम का हाल
गोवा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना हुआ है. आज गोवा के पणजी में आज न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.
(कुमार कुणाल के इनपुट के साथ)
aajtak.in