Weather Update: महाराष्ट्र, गोवा समेत इन राज्यों में गर्मी की दस्तक, 39 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD ने दी ये जानकारी

महाराष्ट्र, गुजरात समेत समुद्र तट पर बसे कई राज्यों में गर्मी की दस्तक हो गई है. मुंबई और गुजरात में तापमान 39 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले तीन दिनों में तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. यहां पढ़िए मौसम पर अपडेट.

Advertisement
Mumbai Weather (Representational Image) Mumbai Weather (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

देश के ज्यादातर राज्यों से ठंड की विदाई होने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अब ठंड की विदाई हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यों में हल्की गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात तट के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 37 से 39 दर्ज किया जा रहा है.  मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन इलाकों में तापमान और बढ़ेगा. 

Advertisement

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में और बढ़त देखी जाएगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो मुंबई शहर में तापमान का उच्च स्तर बना रहेगा. अगर समुद्री हवा देरी से चलती है तो मुंबई में अधिकतम तापमान बढ़ेगा. इससे मुंबई के लोग गर्मी से परेशान हो सकते हैं. 

फरवरी के महीने में ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच रहा है. अगर आज यानी 17 फरवरी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मुंबई में तेज धूप के भी आसार हैं. आमतौर पर फरवरी के महीने में अधिकतम तापमान 31.7 तक जाता है, लेकिन फरवरी के आधे महीने में एवरेज तापमान 34.3 दर्ज किया गया, जो कि हर बार के एवरेज से बहुत ज्यादा है. 

Advertisement

गुजरात में क्या है तापमान? 
गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आनेवाले दिनों में अहमदाबाद में तापमान में उतार-चढ़ाव लगा रह सकता है. वहीं, अगर भुज की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

गोवा के मौसम का हाल
गोवा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना हुआ है. आज गोवा के पणजी में आज न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.

(कुमार कुणाल के इनपुट के साथ) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement