Exclusive: 'समाज को बदलना है...', सलमान खान के घर फायरिंग से पहले लॉरेंस ने दिया था ये मैसेज, हमलावर का कुबूलनामा

13 अप्रैल को गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले अनमोल बिश्नोई ने हौसला बढ़ाने के लिए सागर पाल और विक्की गुप्ता की अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई से बात कराई थी. बिश्नोई ने हमलावरों से कहा था कि तुम लोग बिलकुल सही कर रहे हो और किसी बात की कोई चिंता न करना.

Advertisement
सलमान खान. सलमान खान.

दीपेश त्रिपाठी / दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के कबूलनामे की एक्सक्लूसिव जानकारी आजतक को मिली है. अपने कबूलनामे में शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने बताया कि एक्टर के घर पर फायरिंग करने के लिए उन्हें न सिर्फ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से निर्देश मिले थे, बल्कि  13 अप्रैल को फायरिंग को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले सिग्नल ऐप पर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने खुद हमलावरों से बातचीत की थी.

Advertisement

एक साल से चल रही थी हमले की प्लानिंग

आरोपियों का ये बयान जो अब मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल द्वारा दायर की गई चार्जशीट का हिस्सा है. उसे देखने से पता चलता है कि इस हमले की योजना लगभग एक साल पहले से ही चल रही थी.सागर पाल ही वह व्यक्ति था, जिसे अनमोल बिश्नोई ने बहुत पहले ही इस काम के लिए नियुक्त कर लिया था.

लॉरेंस विश्नोई ने आरोपियों का बढ़ाया था हौसला

13 अप्रैल को गोलीबारी की घटना को  अंजाम देने से कुछ घंटे पहले अनमोल बिश्नोई ने हौसला बढ़ाने के लिए सागर पाल और विक्की गुप्ता की अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई से बात कराई थी. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने दोनों हमलावरों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे कहा कि 'तुम्हारा काम अच्छा होगा, तुम फिक्र मत करो और फायरिंग के लिए तैयार हो जाओ.'

Advertisement

कहा- समाज के लिए काम कर रहे हो...

अनमोल बिश्नोई ने भी रिकॉर्डेड संदेश के जरिए दोनों हमलावरों को प्रेरित किया और कहा कि वे समाज के लिए काम कर रहे हैं और इससे समाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. विक्की गुप्ता ने अपने बयान में कहा है कि वह और सागर इस काम के लिए इतना उत्साहित थे कि वह किसी भी व्यक्ति को गोली मारने के लिए तैयार थे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि गोलीबारी के दौरान जो भी उनके रास्ते में आता वह उसे भी मारने की तैयारी में थे. 

एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों हमलावर

विक्की ने बताया कि वह और सागर एक ही गांव के थे. 2020 में लॉकडाउन के दौरान उसे सिगरेट पीने की तलब लगी तो वह बाहर जाकर सागर से मिलने लगा. दीपावली 2022 के बाद से उसने सागर पाल से नियमित रूप से बात करना शुरू कर दिया था. तब सागर ने उसे बताया था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लोगों को जानता है और अंकित नाम का एक दोस्त है जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम करता है. सागर पाल जालंधर में स्पेयर पार्ट्स कंपनी में काम करता था. 2023 की शुरुआत में सागर ने विक्की को 500 रुपये की मदद की थी. जुलाई 2023 में ड्राइवर की नौकरी की तलाश में विक्की गुप्ता जालंधर में सागर से मिलने गया और फिर वहां उसकी पहचान अंकित से हुई. इसके बाद विक्की गुप्ता चेन्नई चला गया और फिर वापस गांव आ गया. एक महीने बाद सागर ने उसे यह कहकर दोबारा जालंधर बुलाया कि उसने उसके लिए काम ढूंढ लिया है.

Advertisement

नौकरी के बहाने गैंग में कराया दाखिला

जब विक्की गुप्ता दोबारा जालंधर पहुंचा और सागर से मिला तो उसने उसे बताया कि वह सिग्नल के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान पर फायरिंग करने की योजना के बारे में खुलासा किया. अक्टूबर 2023 में दोनों को मुंबई भेजा गया और फिर उन्हें पनवेल में एक कमरा लेने की सलाह दी गई. लेकिन किसी कारण से वह फिर वापस आ गए. इसके बाद दोनों को मार्च 2024 में गोलीबारी करने के लिए फिर से वापस भेज दिया गया और इस काम में कुछ अन्य लोगों ने उनकी मदद की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement