दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को उनके कारोबारी नेतृत्व के लिए लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा प्रदान किया गया. 2022 में भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में स्थापित यह पुरस्कार इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आशा भोंसले और अमिताभ बच्चन जैसी शीर्ष हस्तियों को दिया जा चुका है.
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर का 83वां स्मृति दिवस 24 अप्रैल की शाम को मुंबई के विले पार्ले स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में गरिमा और भव्यता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने की. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति संस्थाान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई हस्तियां शामिल रहीं. इस कार्यक्रम में आदित्या बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन पद्म विभूषण कुमार मंगलम बिड़ला को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारत की विकास गाथा में उनके अपार योगदान के लिए लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया. उनके साथ श्रद्धा कपूर, सुनील शेट्टी, सचिन पिलगांवकर, शरद पोंक्षे, सोनाली कुलकर्णी, रीवा राठौड़, आरंभ ग्रुप को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर सम्मान दिया गया.
सुनील शेट्टी और श्रद्धा कपूर को भारतीय सिनेमा में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जो व्यावसायिक सफलता और दिल को छू लेने वाली कहानी दोनों को पर्दे पर लेकर आए. सोनाली कुलकर्णी को उनके विशेष काम के लिए सम्मानित किया गया, जिसने थिएटर और फिल्म की दुनिया को सहजता से जोड़ा. भारतीय संगीत के क्षेत्र में लगातार उभरता नाम रीवा राठौड़ को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया.
सिनेमा के दिग्गज सचिन पिलगांवकर की अभिनेता, निर्देशक और आइकन के रूप में दशकों लंबी यात्रा रही है. रंगमंच और फिल्म के दिग्गज शरद पोंक्षे को उनके शक्तिशाली मंचीय कौशल और सम्मोहक चित्रण के लिए सम्मानित किया गया. भारतीय शास्त्रीय संगीत में महान वायलिन वादक पद्म भूषण डॉ. एन. राजम और श्रीमती एन राजम को भी सम्मानित किया गया.
वाग्विलासिनी पुरस्कार पालजी सबनीस को साहित्य में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. ऑटिज्म और स्लो लर्नर चिल्ड्रन के लिए आरंभ सोसाइटी को अलग-अलग तरह के बच्चों को करुणा और साहस के साथ समर्थन और सशक्त बनाने में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. स्क्रिप्टिस क्रिएशन और रंगाई प्रोडक्शन द्वारा नाटक 'Asen Mi Nasen Mi' को साल का सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया. कार्यक्रम के दौरान संगीत और नाट्य प्रस्तुतियां भी हुईं.
aajtak.in