Indian Railways, Redevlopment of Lakhimpur Kheri Railway Station: रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई रेलवे स्टेशनों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखीमपुर रेलवे स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण और विकास करने का फैसला किया गया है. इस कार्य योजना के अंतर्गत तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस तरह होगा सौंदर्यीकरण
लखीमपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम,ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जाएगा. रेलवे के अनुसार इन सभी कार्यों का टेंडर ओपेन किया जा चुका है.
बताते चलें कि सीतापुर-मैलानी रेलखंड पर स्थित लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 4000 यात्रियों का आवागमन होता है. लखीमपुर स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 03 जोड़ी सवारी गाड़ियां और 01 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोतर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-मैलानी प्रखंड पर स्थित लखीमपुर जंक्शन स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत से नई सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इसका मास्टर प्लान भी तैयार किया जा चुका है तथा इस प्लान को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
उदय गुप्ता