कोलकाता में थी 26/11 जैसे हमले की साजिश? अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि राजाराम रेगे वही शख्स है जो 26/11 मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली से मिला था. हेडली ने शिकागो की एक अदालत में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपने बयान में कहा था कि वह सेंट्रल मुंबई के दादर में शिव सेना भवन गया था और राजाराम रेगे से मिला था.

Advertisement
अभ‍िषेक बनर्जी (R) के घर की रेकी करने वाले संदिग्ध राजाराम रेगे (L) को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. (फोटो: आजतक) अभ‍िषेक बनर्जी (R) के घर की रेकी करने वाले संदिग्ध राजाराम रेगे (L) को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. (फोटो: आजतक)

राजेश साहा / इंद्रजीत कुंडू / दिव्येश सिंह

  • कोलकाता,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता आवास के बाहर संदिग्ध गतिविधि और रेकी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. राजाराम रेगे के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को 18 अप्रैल को कोलकाता में टीएमसी सांसद के घर और कार्यालय के बाहर देखा गया था. इस संबंध में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बाद में एक टीम ने आरोपी राजाराम को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि 26/11 जैसे हमले का प्लान किया जा रहा था.

Advertisement

पश्चिम बंगाल पुलिस 26/11 मुंबई आतंकी हमले से आरोपी के संभावित संबंधों की जांच कर रही है. एसटीएफ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टीएमसी नेता के घर और कार्यालय की रेकी के पीछे कोई आतंकी एंगल तो शामिल नहीं है. आरोपी राजाराम को पुलिस मुंबई से कोलकाता लेकर आ रही है. इस केस के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, 'राजाराम रेगे, जो कथित तौर पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल था, उसे कोलकाता में देखा गया था. वह दक्षिण कोलकाता के एक होटल में ठहरा था. उसने किसी तरह से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनके पीए का फोन नंबर ढूंढ निकाला और कॉल करके कहा कि वह उनसे मिलना चाहता है.'

राजाराम 26/11 हमले के आरोपी हेडली से मिला था: पुलिस

Advertisement

बंगाल पुलिस ने आगे कहा, 'राजाराम रेगे वही शख्स है जो 26/11 मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली से मिला था. हेडली ने जिन लोगों से सहायता ली थी उनमें राजाराम रेगे भी था. हेडली ने शिकागो की एक अदालत में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपने बयान में कहा था कि वह सेंट्रल मुंबई के दादर में शिव सेना भवन गया था और राजाराम रेगे से मिला था. रेगे ने मुंबई से आकर कोलकाता में रहने के बाद अभिषेक बनर्जी के आवास की रेकी करने की कोशिश की थी. शुरुआती जांच के मुताबिक उसने कुछ लोगों से संपर्क भी किया है. हम इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की 24 हजार स्कूल टीचर्स की भर्ती

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एक चुनावी जनसभा में कहा था कि सुवेंदु अधिकारी के बयान के बाद वह और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. बता दें​ कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक दिन पहले कहा था कि सोमवार को एक बड़ा धमाका होगा, जो तृणमूल और उसके शीर्ष नेतृत्व को हिला कर रख देगा. बलूरघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुमारगंज में टीएममसी उम्मीदवार बिप्लब मित्रा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था, 'भाजपा मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है. हम सुरक्षित नहीं हैं. लेकिन हम उनकी साजिश से भी नहीं डरते.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सुवेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'वह गद्दार है, जिसने अपने परिवार और अपनी बेनामी संपत्ति को बचाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement