परेश रावल को बड़ी राहत, कोलकाता HC ने बंगालियों के अपमान के आरोप में दर्ज FIR की रद्द

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बंगालियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहने के आरोप में रावल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिस पर कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. बाद में, रावल ने समन और केस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने रावल के खिलाफ दर्ज केस रद्द करने का आदेश दिया है.

Advertisement
 परेश रावल के खिलाफ दर्ज केस रद्द परेश रावल के खिलाफ दर्ज केस रद्द

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

कोलकाता हाईकोर्ट ने अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल को सोमवार को बड़ी राहत दी. कोर्ट ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बंगालियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहने के आरोप में रावल के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश दिया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस को अभिनेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. 

Advertisement

गुजरात चुनाव से पहले वलसाड जिले में एक रैली में रावल ने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी. लोग रोजगार भी पा जाएंगे, लेकिन क्या होगा यदि रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास रहना शुरू कर दें जैसा कि दिल्ली में है? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? 

CPIM नेता ने दर्ज कराया था मामला

परेश रावल के खिलाफ सीपीआईएम नेता एमडी सलीम ने कोलकाता के तलातला में मामला दर्ज कराया था. जिस पर कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. बाद में, रावल ने समन और केस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

हाईकोर्ट के जस्टिस राजशेखर मैंथा ने परेश रावल के खिलाफ दर्ज केस खारिज करने का फैसला सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परेश रावल ने गुजराती भाषा में ये बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके माफी भी मांगी थी. कोर्ट ने परेश रावल के खिलाफ सभी जांच बंद करने का आदेश दिया. 

Advertisement

पिछली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील से कोर्ट ने पूछा था कि क्या मौजूदा स्थिति में पूरे मामले को देखने के बाद भी इस शिकायत को बनाए रखने की कोई आवश्यकता है. इसके जवाब में शिकायतकर्ता के वकील ने कहा था कि जो कोर्ट को इस मामले में ठीक लगे, वो वही करे. इसके बाद हाईकोर्ट ने परेश रावल के खिलाफ FIR रद्द करने का आदेश दिया. 

(इनपुट- राजेश साहा)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement