कोलकाता में एडिनोवायरस का कहर, 24 घंटे में 5 बच्चों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में कोलकाता में पांच बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पांच बच्चों में से दो का कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि तीन अन्य का इलाज डॉ बी सी रॉय पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज में चल रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में कोलकाता में पांच बच्चों की मौत हो गई. विभिन्न अस्पतालों में सांस लेने में तकलीफ से जुड़े संक्रमण के कारण पांच बच्चों की मौत की खबर है. हालांकि, डॉक्टर इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि मौत की वजह एडिनोवायरस ही है.

एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पांच बच्चों में से दो का कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि तीन अन्य का इलाज डॉ बी सी रॉय पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज में चल रहा था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि सभी पांच बच्चों की मौत निमोनिया के कारण हुई. हम अभी भी नौ महीने की बच्ची की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि उसकी मौत एडिनोवायरस के कारण हुई या नहीं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सांस लेने में संक्रमण के कारण कोलकाता के सरकारी अस्पतालों में दो शिशुओं की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले हुगली के चंद्रनगर के नौ महीने के बच्चे की कोलकाता मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चे की मौत डॉ बी सी रॉय पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज में हुई. अधिकारी ने कहा कि दोनों मौतों की सूचना सोमवार को दी गई. उन्होंने कहा कि मामले अन्य जिलों के अस्पतालों से रेफर किए गए थे. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement