कर्नाटक में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, हाई कमान से बात करने दिल्ली पहुंच रहे मुख्यमंत्री बोम्मई

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के बदले जाने के बाद कैबिनेट विस्तार जल्द किया जा सकता है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Advertisement
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • कैबिनेट विस्तार पर बात करने को दिल्ली पहुंच रहे कर्नाटक सीएम
  • कर्नाटक में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार
  • 'बीजेपी आलाकमान से कल तक निर्देश मिलने की संभावना'

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के बदले जाने के बाद कैबिनेट विस्तार जल्द किया जा सकता है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली में वे पार्टी हाई कमान से विस्तार से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा है कि कैबिनेट विस्तार में एक सप्ताह नहीं लगेगा और इस संबंध में बीजेपी आलाकमान की ओर से निर्देश कल तक मिलने की संभावना है.

Advertisement

कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ अपनी बैठक से पहले बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में एक सप्ताह भी नहीं लगेगा. वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उन्हें इस संबंध में पार्टी आलाकमान से निर्देश प्राप्त करने में एक सप्ताह का समय लगेगा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "मैं आज या कल इसकी उम्मीद करता हूं." 28 जुलाई को बोम्मई ने बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. 

वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली दिल्ली यात्रा पर बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कैबिनेट विस्तार अगले सप्ताह बढ़ते कोविड को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ अपनी बैठक में जल्दी कैबिनेट विस्तार की जरूरत के बारे में बताया.

Advertisement

उन्होंने बैठक के बाद कहा था, ''हमें अगले सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी. मैंने आज की बैठक में संभावितों की सूची पर चर्चा नहीं की है. लेकिन इस मुद्दे पर जल्द निर्णय की जरूरत बताई है.'' बोम्मई ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर फिर से दिल्ली का दौरा कर सकते हैं और इसके लिए उन्होंने बीजेपी आलाकमान से समय मांगा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement