कर्नाटक के बेंगलुरु से घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां झगड़े के दौरान एक शख्स ने अपनी पत्नी की उंगली काट ली और उसे खाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि किसी बात पर विवाद बढ़ने के बाद शख्स ने यह हैवानियत की.
कहा जा रहा है कि विजयकुमार और पुष्पा (40) की 23 साल पहले शादी हुई थी. लेकिन विजयकुमार अपने बेटे के साथ काफी समय से अलग रह रहा है. 28 जुलाई को विजयकुमार कोननकुंटे में पुष्पा के घर आया था. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में विजयकुमार ने पुष्पा की उंगली काट ली और उसे खाने की कोशिश की. हालांकि, पुष्पा की उंगली पूरी तरह से अलग नहीं हुई है और इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजयकुमार शादी के बाद से ही पुष्पा के साथ मारपीट करता था. वह शारीरिक और मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित करता था. इसी वजह से पुष्पा अपने पति से अलग रह रही थी.
इस घटना के बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच जारी है. विजयुकमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 325, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि देश में हर साल हजारों की संख्या में घरेलू हिंसा के मामले सामने आते हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग के मुताबिक, पिछले साल 2022 में देश में घरेलू हिंसा के 6900 मामले दर्ज हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. यहां घरेलू हिंसा के लगभग 55 फीसदी मामले दर्ज हुए. इसके बाद दिल्ली में 2021 में घरेलू हिंसा के 10 फीसदी और महाराष्ट्र में पांच फीसदी मामले दर्ज हुए.
aajtak.in