न मिठाई और न बाजार का कोई आइटम, गांव से ले गए शुद्ध देसी घी...जब DGP साहब के घर पहुंचे नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: किसी के घर खाली हाथ न जाने की परंपरा को निभाते हुए नीरज चोपड़ा भी अपने साथ डीजीपी के लिए शुद्ध घी लेकर पहुंचे. जिसे नीरज के हरियाणा स्थित खंडरा गांव में भैंस के दूध से बनाया गया था.

Advertisement
DGP की पत्नी को घी सौंपते हुए नीरज चोपड़ा. DGP की पत्नी को घी सौंपते हुए नीरज चोपड़ा.

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दिवाली से पहले उत्तराखंड पहुंचे. राजधानी देहरादून में गोल्डन बॉय ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. 

डीजीपी अशोक कुमार के आवास पर उनके परिवार के साथ नीरज चोपड़ा ने काफी समय बिताया. पारिवारिक संबंधों के चलते भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज पहले भी सीनियर IPS अधिकारी के घर आ चुके हैं.

Advertisement

किसी के घर खाली हाथ न जाने की परंपरा को निभाते हुए नीरज चोपड़ा भी अपने साथ डीजीपी के लिए शुद्ध घी लेकर पहुंचे. जिसे नीरज के सोनीपत (हरियाणा) स्थित खंडरा गांव में भैंस के दूध से बनाया गया था.

उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की. DGP ने लिखा, बहुत दिनों बाद अपनी ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर दिवाली मनाने अपने गांव आए हैं.

डीजीपी ने आगे लिखा, इसी ब्रेक के दौरान नीरज हमारे घर देहरादून भी आए और हमारे साथ कुछ यादगार पारिवारिक पल बिताए. नीरज अपने साथ गांव से घी भी लाए. गांव से आए घी ने हमारी दिवाली को और भी मीठा बना दिया है! बहुत कम समय में ही उनके बहुत सारे फैन भी उनसे मिलने चले आए. नीरज को मैंने अपनी बुक 'साइबर एनकाउन्टर्स' की एक प्रति भी भेंट की. 

Advertisement

डीजीपी के घर नीरज चोपड़ा के आने की खबर सुनकर तमाम फैन्स भी आए. इस दौरान वर्ल्ड फेमस एथलीट ने युवाओं को अपनी फिटनेस से जुड़ी बातें बताईं और ट्रेनिंग से जुड़ी तमाम दिलचस्प जानकारियां भी बताईं. 

बता दें कि विश्व एथलेटिक्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा ने सोनीपत स्थित अपने पैतृक गांव खंडरा में दिवाली मनाई. इस दौरान वर्ल्ड फेमस एथलीड को कुर्ते और पायजामे में देखा गया. लंबे समय के बाद गांव पहुंचे नीरज चोपड़ा ने खेतों में धान की फसल के बीच खड़े होकर अपनी तस्वीरें भी क्लिक कराईं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement