Jagannath Rath Yatra 2021: रथयात्रा से पहले भजन अष्टकम रिलीज, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कैलाश खेर ने दी है आवाज

जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने रविवार को जगन्नाथ अष्टकम को (Jagannath Ashtkam) रिलीज किया है. इसे संबित पात्रा और कैलाश खेर ने गाया है.

Advertisement
Jagannath Rath Yatra 2021 Jagannath Rath Yatra 2021

aajtak.in

  • पुरी,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • पुरी में कल से जगन्नाथ रथयात्रा शुरू
  • भजन जगन्नाथ अष्टकम रिलीज
  • संबित पात्रा और कैलाश खेर ने दी है आवाज

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra) की कल से रथयात्रा निकलने वाली है. कोरोनाकाल के चलते इस बार भी रथयात्रा बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के ही निकलेगी. रथयात्रा से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने रविवार को जगन्नाथ अष्टकम (Jagannath Ashtkam) रिलीज किया है.

भगवान जगन्नाथ को समर्पित इस भजन को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) और कैलाश खेर (Kailash Kher) ने गाया है. धर्मेंद्र प्रधान ने संबित पात्रा की मौजूदगी में भजन को रिलीज किया. इसका वीडियो भी जारी किया गया है. साथ ही भजन को डाउनलोड करने के लिए पात्रा ने खुद लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement
रथ यात्रा

भजन को लॉन्च किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, ''महाप्रभु जगन्नाथ को समर्पित भजन 'जगन्नाथ अष्टकम' को लॉन्च किया, जिसे कैलाश खेर और संबित पात्रा ने गाया है.''

इस मौके पर संबित पात्रा ने कहा, ''कल महाप्रभु जगन्नाथ जी की पवित्र रथ यात्रा है. इस परम पावन अवसर को ध्यान में रखते हुए पद्मश्री कैलाश खेर जी के साथ मैंने श्री आदि शंकराचार्य कृत जगन्नाथ अष्टकम गाया है. यह गीत महाप्रभु जगन्नाथ जी के चरण कमलों में समर्पित है. जय जगन्नाथ.'''

अष्टकम की रचना आदि शंकराचार्य ने की थी. संबित पात्रा ने जानकारी दी कि इस लॉन्च के दौरान पुरी के विधायक सारंगी भी मौजूद रहे. बता दें कि सोमवार से शुरू हो रही जगन्नाथ रथयात्रा पर कोरोना का प्रभाव पड़ा है. इस बार श्रद्धालु रथयात्रा को अपने छतों से भी नहीं देख सकेंगे.

Advertisement
जगन्नाथ रथ यात्रा कल से

प्रशासन ने घरों व होटलों की छतों से यात्रा को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है.  वहीं, जगन्नाथ यात्रा से पहले पुरी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. प्रशासन ने रविवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है.

रिपोर्ट: प्रेमा

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement