देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य, उत्तराखंड सीएम ने जाना हाल-चाल

सामने आया है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मौसम बदलने से खांसी और जुकाम कि शिकायत थी. सोशल मीडिया और कुछ वाट्सएप संदेशों में उनके निधन को लेकर खबरें प्रसारित की जा रही थीं. इसके बाद एक एक्सक्लूसिव वीडियो में उन्होंने अपने भक्तों के लिए संदेश भेजा है. 

Advertisement
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हालचाल जानने पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हालचाल जानने पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी

अंकित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

आगरा में आचार्य रामभद्राचार्य की तबीयत खराब होने के बाद उनको देहरादून लाया गया जहां सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एक वीडियो के माध्यम से आचार्य ने संदेश दिया है कि वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आराम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, लोगों का विश्वास रखना जरूरी है. कुछ समय बाद, ठीक हो जाने पर फिर कथा करने आएंगे.

Advertisement

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट में बताया गया है, क्योंकि देहरादून में उनके शिष्य के अस्पताल में नियमत इलाज चलता है इसलिए जगद्गुरु हाथरस से यहां इलाज कराने आये हैं. वहीं, उत्तराखंड सीएम धामी ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया है.

सामने आया है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मौसम बदलने से खांसी और जुकाम कि शिकायत थी. सोशल मीडिया और कुछ वाट्सएप संदेशों में उनके निधन को लेकर खबरें प्रसारित की जा रही थीं. इसके बाद एक एक्सक्लूसिव वीडियो में उन्होंने अपने भक्तों के लिए संदेश भेजा है. 


वहीं शनिवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिनर्जी अस्पताल में भर्ती जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम पूछी, साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है. मुख्यमंत्री ने जगदगुरू रामभद्राचार्य का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement