इजरायल-हमास युद्ध के बीच सांसद दानिश अली और पूर्व सांसद मणिशंकर अय्यर और केसी त्यागी सहित विपक्षी नेताओं के एक समूह ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोमवार को फिलिस्तीन दूतावास का दौरा किया.बसपा के दानिश अली, कांग्रेस के अय्यर और जद (यू) के त्यागी के अलावा, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान भी दूतावास का दौरा करने वाले नेताओं में से थे.
भट्टाचार्य ने कहा कि वे गाजा पर युद्ध और मानवीय संकट के मद्देनजर फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दूतावास में थे.
सीपीआई (एमएल) नेता ने कहा, 'भारत में हर जगह हम दुनिया के लोगों के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं. शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए, क्योंकि गाजा में अभी जो हो रहा है वह सिर्फ वहां के लोगों की अंधाधुंध हत्या नहीं है बल्कि दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की कगार पर धकेल रहा है.
गाजा से हमास उग्रवादियों के इजरायली शहरों पर हमले और उसके बाद येरुशलम से जवाबी कार्रवाई के बाद मध्य पूर्व में हिंसा बढ़ गई है. हमास के हमलों का बदला लेने के लिए इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संघर्ष में अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल और हमास के बीच शत्रुता में अचानक वृद्धि ने वैश्विक चिंताओं को जन्म दिया है.
aajtak.in