IRCTC दे रहा बेंगलुरु-मैसूर समेत ये शहर घूमने का मौका, जानिए किराया और बुकिंग डिटेल्स

आईआरसीटीसी सितंबर और अक्टूबर की छुट्टियों में बेंगलुरु, मैसूर और कुर्ग के लिए 26 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 और 01 अक्टूबर 2023 से 07 अक्टूबर 2023 तक, 06 रात और 07 दिन के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.

Advertisement
Ooty tour package Ooty tour package

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अगर आप बेंगलुरु, मैसूर और ऊटी में स्थित शानदार स्थलों को घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. आईआरसीटीसी सितंबर और अक्टूबर की छुट्टियों में बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कुर्ग के लिए  26 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 और 01 अक्टूबर 2023 से 07 अक्टूबर 2023 तक, 06 रात और 07 दिन के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. साथ ही ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. टूर के दौरान स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा.

Advertisement

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

इस टूर के दौरान पर्यटकों को मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही पर्यटक ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे.

इस यात्रा के दौरान कुर्ग, जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, में पाइन फ़ॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा. वहीं, बेंगलुरु में इस्कॉन मंदिर एवं बेंगलुरु महल का भ्रमण कराया जाएगा.

जानिए कितना होगा किराया

इस यात्रा के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 38400/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य  40300/- रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53500/- रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके साथ ही माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 34000/- रुपये (बेड सहित) और मूल्य 31500/- रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

Advertisement

इस तरह से करें बुकिंग

इस टूर पैकेज और इसकी बुकिंग के संदर्भ मेंआईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. साथ ही इसमें LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. 

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930911/8287930922
कानपुर-8287930930, 8287930927
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement