दिसंबर का महीना चल रहा है और संभावित कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक के बीच सैकड़ों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी भी हो रही है. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश से सिकंदराबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इन रूट्स की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे बिहार के पटना, बरौनी और मुजफ्फरपुर से एकतरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.
इस क्रम में 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पटना से सिकंदराबाद बरौनी से हैदराबाद और मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी. हम आपको यहां उन तीनों ट्रेनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी ट्रेन किस तारीख में कहां से खुलेगी और उसका स्टॉपेज कहां-कहां रहेगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु पटना-सिकंदराबाद, बरौनी-हैदराबाद तथा मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरू के बीच एक-तरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ताकि उत्तर प्रदेश और बिहार से सिकंदराबाद हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
जहांगीर आलम / उदय गुप्ता