Indian Railways: नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इस रेलवे रूट पर कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे समय-समय पर विकास कार्य करता रहता है. इसके चलते रेलवे को कई बार कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ गाड़ियों तो डायवर्ट करना पड़ता है. हालांकि, यात्रियों को परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी पहले ही देता है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रा को सुगम बनाने और ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए तमाम तरह के आधुनिक तकनीकी बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में तमाम स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के मद्देनजर कुछ मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

Advertisement

रेलवे ने दानापुर मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाने का भी फैसला किया गया है. अगर आप इस रूट पर आने वाले कुछ दिनों में यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लें. 

Railway Cancelled Trains List: रद्द की गई ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31 अगस्त से 02 सितंबर तक रद्द रहेगा. 
  • गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 01 सितंबर  से 03 सितंबर  तक रद्द रहेगा. 
  • गाड़ी संख्या 03626 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31अगस्त से 02 सितंबर तक रद्द रहेगा. 
  • गाड़ी संख्या 03625 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल  31अगस्त से 02 सितंबर तक रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31अगस्त से 02 सितंबर  तक रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 01सितंबर से 03 सितंबर तक रद्द रहेगा.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

Advertisement
  • गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 30 अगस्त को मानपुर और करजरा के मध्य 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03355 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 31अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 95 मिनट नियंत्रित की जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर का आंशिक समापन 31 अगस्त से 02 सितंबर तक राजगीर में किया जाएगा.
जबकि गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 31 अगस्त से 02 सितंबर तक राजगीर से किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement