दक्षिण भारत यात्रा के लिए IRCTC का टूर पैकेज, EMI पर कर सकेंगे किराए का भुगतान

IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग इलाकों में घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत की यात्रा के लिए पैकेज लॉन्च किया है. यहां चेक करें किराए से लेकर बाकी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package (Representational Image) IRCTC Tour Package (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Indian Railways, IRCTC Dakshin Bharat Package: आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश-विदेश में हवाई टूर पैकेज का संचालन करता रहता है, वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए भी टूर पैकेज लांच करता रहता है. इसी क्रम मे भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और  “देखो अपना देश” योजना के तहत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के टूर पैकेज का संचालन करने का फैसला किया है.10 दिनों का यह टूर पैकेज 30 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक संचालित किया जाएगा.

Advertisement

इन स्टेशनों से ट्रेन मे चढ़ने और उतरने की सुविधा
आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन में यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से चढ़ सकते हैं. 

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण 
इस टूर पैकेज के दौरान  पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

सुविधाएं और किराया
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने और बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है. इस टूर पैकेज के लिए अगर किराए की बात करें तो इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य  21010 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा. वहीं, प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 19783 रुपये रहेगा.  

Advertisement

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य  35408 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 33964 रुपये है. 

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47033 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 45300 रुपये है. 

EMI के माध्यम से भी करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी द्वारा EMI की सुविधा, आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको से ली जा सकती है. इसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा 24 महीने की समय अवधि के लिए, एसबीआई बैंक 12 माह की अवधि के लिए और एचडीएफसी बैंक 18 माह की अवधि के लिए निम्न दरों पर ईएमआई उपलब्ध करा रहा है.

इन बैंकों से ले सकते हैं बुकिंग की सुविधा
इच्छुक यात्री अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, फेडरल बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्डए बैंक और  यस बैंक से भी ईएमआई की सुविधा का लाभ पा सकते हैं. 

कैसे कराएं बुकिंग
इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी. उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement