IRCTC: श्रद्धालुओं के लिए गुडन्यूज! 919 रुपये की EMI पर करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए टूर डिटेल्स

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रहा है.

Advertisement
IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package

उदय गुप्ता / रोशन जायसवाल

  • चंदौली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश-विदेश के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करता है. वहीं, दूसरी तरफ देश के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. 

Advertisement

इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका
इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जायेंगे. नौ रात और 10 दिनों का यह टूर पैकेज 17 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक संचालित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस टूर पैकेज को आप मात्र 919 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी बुक कर सकते हैं.

 जानिए इस टूर पैकेज का डिटेल
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को  ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा.

अलग-अलग श्रेणी के अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है जिसमें सेकेण्ड क्लास एसी की कुल 49 सीटें हैं. वहीं 3 एसी में कुल 70 सीटें और स्लीपर क्लास में कुल 648 सीटें उपलब्ध हैं.

Advertisement

इस यात्रा के लिए गोरखपुर , मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर से ट्रेन मे चढ़ने और उतरने की सुविधा दी गई है.

इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी की तरफ से पर्यटकों को नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जायेगा. 

जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18950 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17850 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31800 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य  30500 रुपये है. इसमें 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.

कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य  42200 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 40650 रुपये है. इसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.

Advertisement

EMI की सुविधा भी उपलब्ध 
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए LTC और EMI की सुविधा भी दी गई है. EMI की सुविधा 919 रुपये प्रति माह से शुरू है. यह  सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.

ऐसे करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com  से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं- 
गोरखपुर:8294814463/8595924273/8874982530
लखनऊ:8287930913/8287930909/ 8287930908/ 8287930902
कानपुर:8595924298/ 8287930930 
प्रयागराज:859592429/ 8287930935
आगरा : 85959 24271/ 82879 30917 
ग्वालियर : 8595924299
झांसी :8595924291 /8595924300 
मथुरा :8171606123

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement