खुशखबरी! रेलवे ने की पैसेंजर ट्रेनें बढ़ाने की तैयारी, यात्रियों को होगी सहूलियत

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के साथ ही रेलवे अब ट्रेनों (Trains) का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि बहुत जल्द पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement
East Central Railways to run all trains East Central Railways to run all trains

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे सुस्त होने के साथ ही भारतीय रेल का परिचालन भी पटरी पर आ रहा है. लेकिन अभी भी उन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है जो कोरोना की पहली लहर आने से पहले चलती थीं. रेल यात्रियों के लिए अब यह एक अच्छी खबर है कि बहुत जल्द पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के अंतर्गत चलने वाली सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.

Advertisement

गौरतलब है कि 2 साल पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो रेल यातायात बिल्कुल ठप हो गया था. लेकिन, पहली लहर के धीमी पड़ने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस साल जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद तो नहीं किया लेकिन काफी तादाद में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. अब जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़नी शुरू हुई तो रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है .अभी भी ऐसी कई ट्रेनें हैं, जिनका परिचालन शुरू नहीं हो पाया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उन ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो सकता है. पूर्व मध्य रेल जोन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

कितनी ट्रेनों का हो रहा परिचालन?
पूर्व मध्य रेल की बात करें तो कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के पहले इस जोन से 307 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 190 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता था. लेकिन वर्तमान समय मे कोविड के बाद यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 279 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 74 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे पैसेंजर ट्रेनों के अलावा विभिन्न रेलमार्गों पर शेष बचे पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने की योजना है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. रेलवे बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त होते ही पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी.

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को रेल परिवहन सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव करना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने सहित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे मिशन मोड में कार्य कर रहा है. वहीं, सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कोविड-19 के मद्देनजर यात्रियों के स्वास्थ्य हित में ट्रेनों में सभी डिब्बों को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके. परिस्थितियां जैसे-जैसे सामान्य हो रही हैं, यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा हेतु अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया गया है. यात्रियों का स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए पहले की तुलना में वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कम संख्या में किया जा रहा है. वर्तमान में पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है जिसमें लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन ले रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है. इसी के मद्देनजर मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भी क्रमवार वृद्धि की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement