यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूट पर चलने जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें, जानें बुकिंग सहित बाकी डिटेल

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई रूट पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें से कई ट्रेनों की बुकिंग 10 अप्रैल से शुरु हो रही हैं. पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम- नागरकोइल और राजकोट- कोयम्बटूर सहित कई रूट पर ट्रेन चलेंगी.

Advertisement
Indian Railways कई रूट पर चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन Indian Railways कई रूट पर चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • पश्चिमी रेलवे चलाने जा रहा है कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 10 अप्रैल से शुरू

भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और मांग को देखते हुए कई रूट पर लगातार विशेष ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे कई अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम- नागरकोइल और राजकोट- कोयम्बटूर, जयपुर-इंदौर, बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

- ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
पश्चिमी रेलवे द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दरअसल,  ट्रेन नंबर 06335 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार को गांधीधाम से 10.45 मिनट पर चलेगी और रविवार 6.30 बजे नागरकोइल यात्रियों को लेकर पहुंच जाएगी. बता दें कि ये ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक सेवा देगी. नागरकोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06336 हर मंगलवार को नागरकोइल से चलेगी और गुरुवार को गांधीधाम पहुंचेगी. 

Advertisement

-ट्रेन नंबर 06613/06614 राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
राजकोट- कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06613 राजकोट से चलेगी और अगले दिन कोयंबटूर पहुंचेगी. ये ट्रेन आपकी सेवा में 25 अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक चलेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06614 कोयंबटूर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को कोयंबटूर से रवाना होगी और अगले दिन राजकोट पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 23 अप्रैल से अगले आदेश तक सेवाओं में रहेगी. 

बता दें कि ट्रेन नंबर 06335 और 06613 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केंद्रो और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. 


जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 
भारतीय रेलवे 11 अप्रैल से ट्रेन संख्या 09774/09773 जयपुर-इंदौर, इसके विपरीत, जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करेगा. 09774 जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अप्रैल से शुरू होगा.

Advertisement

ट्रेन प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को जयपुर से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह नागदा, उज्जैन और देवास से होकर चलेगी और अंत में प्रस्थान के दूसरे दिन 06.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09773 इंदौर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार (12 अप्रैल) से इंदौर से जयपुर के लिए होगा. यह प्रत्येक सोमवार और शनिवार को चलेगी. 

बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन
पश्चिमी रेलवे बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच एक और अतिरिक्त साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाएगा. ट्रेन नंबर 09097 की बुकिंग 10 अप्रैल, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement