PM मोदी की कीव यात्रा से पहले डिप्टी NSA ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सहयोगी से की बात

शनिवार को भारत के डिप्टी NSA पवन कपूर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक से बात की है. डिप्टी एनएसए ने यरमक से इस महीने के अंत में प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के कीव दौरे को लेकर चर्चा की है, जहां नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति से वलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे.

Advertisement
PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की. (फाइल फोटो) PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

भारत के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर पवन कपूर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक के साथ कीव में बातचीत की. माना जा रहा है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी की इस महीने के अंत में प्रस्तावित कीव यात्रा पर था.

शनिवार को कीव द्वारा जारी एक बयान में कहा कि यरमक ने यूक्रेन के लिए शांति बहाल करने और इस प्रक्रिया में भारत की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया. इसमें कहा गया है कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी यूक्रेन में शांति बहाल करने के प्रयास में शामिल होंगे.

Advertisement

बयान में यह भी कहा गया, एंड्री यरमक और पवन कपूर ने सीमा पर वर्तमान स्थिति और हाल ही में नागरिक बुनियादी ढांचे पर हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी, जिसमें कोस्टेंटिनिवका पर रूसी हमला के भी जिक्र है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि दोनों पक्षों ने इस महीने के अंत होने वाली नरेंद्र मोदी की कीव यात्रा पर भी चर्चा की. पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी का दौरा करेंगे, जहां वह (मोदी) राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे और रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए एक रास्ता तैयार करने के नए वैश्विक प्रयासों पर बात करेंगे.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की यात्रा 24 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रीय दिवस के आसपास निर्धारित है और दोनों देशों के दौरे के हिस्से के रूप में पोलैंड की यात्रा भी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement

G7 शिखर सम्मेलन में हुई मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में इटली के अपुलीय में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की थी. बैठक में मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को बताया कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता रहेगा. उन्होंने कहा कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से ही निकलेगा.

मोदी ने ज़ेलेंस्की को यह भी बताया कि भारत यूक्रेन में संघर्ष का समाधान खोजने के लिए "मानव-केंद्रित" दृष्टिकोण में विश्वास करता है. बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कीव आने का निमंत्रण दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement