समाज में ट्रांसजेंडर्स को करना पड़ता है किन मुश्किलों का सामना... Made in Heaven 2 की एक्ट्रेस त्रिनेत्रा ने बताया

अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित पॉपुलर वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में मेहर का किरदार निभाने वालीं त्रिनेत्रा का कहना है कि पांच साल की उम्र से मैंने खुद को पहचानना शुरू कर दिया था. मेरा जन्म तो पुरुष के शरीर में हुआ था लेकिन मैं बचपन से इसी कशमकश में रहती थी कि मैं कौन हूं. 

Advertisement
त्रिनेत्रा हल्दर त्रिनेत्रा हल्दर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

India Today Conclave Mumbai 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 के इस सत्र में कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर, एक्टिविस्ट और एक्टर त्रिनेत्रा हल्दर ने शिरकत कीं. उन्होंने ट्रांस वुमेन के तौर पर अपने सफर और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी समस्याओं पर बात की.

अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित पॉपुलर वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में मेहर का किरदार निभाने वालीं त्रिनेत्रा का कहना है कि पांच साल की उम्र से मैंने खुद को पहचानना शुरू कर दिया था. मेरा जन्म तो पुरुष के शरीर में हुआ था लेकिन मैं बचपन से इसी कशमकश में रहती थी कि मैं कौन हूं. 

Advertisement

त्रिनेत्रा के पहले हार्टब्रेक की स्टोरी

त्रिनेत्रा ने मेडिकल कॉलेज में अपने पहले हार्टब्रेक की स्टोरी भी शेयर की. उन्होंने बताया कि लेकिन इस शख्स ने उन्हें पहले इंसान के तौर पर इज्जत दी. उन्होंने ही मुझे सर्जरी करना सीखाया. उन्होंने मुझे एक बेहतर सर्जन बनाया. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. जब तक मेरी इंटर्नशिप खत्म हुई, हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं.लेकिन एक दिन मैंने उनके फोन के वॉलपेपर में एक तस्वीर देखी. जिसमें वह एक महिला और दो खूबसूरत बच्चों के साथ थे. मुझे गहरा धक्का लगा. मैंने उस समय खुद को घर में एक तरह से कैद कर लिया था. मुझे उस झटके से उबरने में काफी समय लगा. 

वह बताती हैं कि हमारे देश में 20 साल की उम्र तक हर दो में से एक ट्रांसजेंडर सुसाइड करता है. इसकी वजह क्या है? इसकी वजह है कि नजरअंदाजी. ट्रांसजेंडर्स को कोई समझने का प्रयास नहीं करता. 

Advertisement

त्रिनेत्रा ने कहा कि ट्रांसवुमेन के लिए ओवरशेयरिंग कोई विकल्प नहीं है. मुझे कई बार खुद को समझाना पड़ा. जब मैं चार से पांच साल की थी तो मैंने खुद को समझना समझना शुरू कर दिया था. लेकिन जब मुझे पता चला कि मैं असल में कौन हूं तो मुझे जिंदगी के लगभग हर पड़ाव को खुद को बताना पड़ा. घर में, स्कूल, कॉलेज में मुझे इसकी वजह से प्रताड़ना से गुजरना पड़ा. मुझे समझाना पड़ता था कि ट्रांसजेंडर का मतलब क्या होता है?

क्या है त्रिनेत्रा नाम का अर्थ?

वह बताती हैं कि मैंने अपना नाम खुद चुना है. उन्होंने कहा कि त्रिनेत्रा का मतलब है तीन आंख. इसका अर्थ दुर्गा के समानांतर है. मेरी मां बंगाली है जबकि पिता तेलुगू. मेरी परवरिश दक्षिण भारत में ही हुई है. इस वजह से मेरे नाम का बंगाली कनेक्शन है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement