भारत के टॉप CAPF पशु चिकित्सा अधिकारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा देश के जाने माने CAPF पशु चिकित्सा अधिकारी, डीआईजी सुधाकर नटराजन को प्रतिष्ठित पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित किया गया है. देश के शीर्ष K9 हॉर्स व्हिस्परर डीआईजी सुधाकर नटराजन से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने केवल एक विनम्र मुस्कान के साथ कहा, मैं इस पदक को अपने प्यारे कुत्तों और हार्दिक घोड़ों को समर्पित करता हूं.

Advertisement
K9 Horse whisperer DIG Sudhakar Natrajan K9 Horse whisperer DIG Sudhakar Natrajan

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • डीआईजी सुधाकर नटराजन को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
  • डीआईजी सुधाकर नटराजन देश के "मालिनोइस मैन"

भारत के टॉप सीएपीएफ पशु चिकित्सा अधिकारी, डीआईजी सुधाकर नटराजन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित किया गया है. इसे गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री नित्यानंद राय 24 अक्टूबर को आईटीबीपी के स्थापना दिवस परेड  में नटराजन को सौंपेंगे.

डीआईजी सुधाकर नटराजन देश के "मालिनोइस मैन" हैं, जिन्होंने डेढ़ दशक से भी अधिक समय पहले आतंकवाद विरोधी ग्रिड में मालिंस K9 के पहले बैच को प्रशिक्षित और तैनात किया था. ITBP भारत में एकमात्र ऐसा बल है जिस पर घात लगाकर हमला नहीं किया गया है, यह अग्रणी मल्टीरोल PEDD (गश्त विस्फोटक डिटेक्शन डॉग्स) का प्रमाण है, जिसे उनकी तकनीकी कमान के तहत पाला और तैनात किया गया है.

Advertisement

पिछले 30 वर्षों में उनकी खास पशु चिकित्सा कमान ने आईटीबीपी सैनिकों को महत्वपूर्ण रसद सहायता प्रदान करने वाले टट्टू और खच्चरों की देखभाल के लिए खून जमने वाली ऊंची सीमाओं पर प्रदान की गई सेवाओं के अलावा देश में K9 प्रशिक्षण के स्टैंडर्ड को ऊंचा किया है. 

सहारनपुर नस्ल के घोड़ों के स्थान पर आईटीबीपी बीओपी में स्थानीय रूप से नस्ल के हाई अल्टी पोनीज़ / खच्चरों को तैनात करने में आदर्श बदलाव में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. इस रणनीति ने आईटीबीपी के लॉजिस्टिक प्रयास को बढ़ावा दिया है क्योंकि स्थानीय ऊंचाई वाले टट्टू/खच्चर इस क्रैक माउंटेन कॉम्बैट फोर्स की तैनाती की खराब दुर्लभ परिस्थितियों के लिए शारीरिक रूप से अधिक अनुकूलित हैं. चार पैर वाले सैनिकों के दर्द को कम करने में समर्पित उनके जीवन को भारत के राष्ट्रपति ने इस पदक से सम्मानित किया है.

Advertisement

देश के शीर्ष K9 हॉर्स व्हिस्परर डीआईजी सुधाकर नटराजन से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने केवल एक विनम्र मुस्कान के साथ कहा, : "मैं इस पदक को अपने प्यारे कुत्तों और हार्दिक घोड़ों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मुझे उनकी सेवा करने का सम्मान दिया है. मैंने उनकी आंखों में जो प्यार और कृतज्ञता देखी है, वह मेरा सबसे बड़ा इनाम है.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement