भारत ने पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में हुए एक स्कूल बस विस्फोट में उसकी कथित संलिप्तता के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. भारत ने इसे दुनिया को गुमराह करने का एक नाकाम प्रयास करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक सख्त बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान का यह आरोप न केवल बेबुनियाद है, बल्कि ध्यान भटकाने की एक और रणनीति है.
दरअसल, बुधवार सुबह बलूचिस्तान के खुज़दार शहर में बस में धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें कम से कम तीन बच्चे शामिल थे, जबकि कई अन्य घायल हुए. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों को ले जा रही बस से टकरा दिया.
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की, लेकिन पाकिस्तान के आरोपों को पूरी तरह बेहूदे और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत खुज़दार में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को लेकर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है. भारत ऐसे सभी घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. लेकिन यह पाकिस्तान की आदत बन चुकी है कि वह अपनी आतंकवाद समर्थक छवि और आंतरिक विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हर बार भारत पर आरोप मढ़ता है."
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया को गुमराह करने का यह प्रयास पहले की तरह इस बार भी नाकाम होगा."
भारत का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले में विदेशी हाथ विशेष रूप से भारत की कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है. भारत ने इस तरह के आरोपों को पहले भी खारिज किया है और बार-बार कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है. वहीं पाकिस्तान पर यह आरोप लगता रहा है कि वह सीमा पार आतंकवाद को संरक्षण देता है और उसके यहां सक्रिय आतंकी संगठन उसके राज्य तंत्र से समर्थन पाते हैं.
aajtak.in