G20 नेताओं की अगले महीने होगी वर्चुअल मीटिंग, तारीख तय

जी20 समिट के सफल आयोजन के बाद अब भारत जी20 नेताओं की वर्चुअल मीटिंग करेगा. ये मीटिंग अगले महीने होनी है. इसकी तारीख भी तय हो गई है.

Advertisement
भारत के बाद ब्राजील जी20 का अगला अध्यक्ष होगा भारत के बाद ब्राजील जी20 का अगला अध्यक्ष होगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

जी20 समूह के सदस्य देशों को भारत की तरफ से न्योता भेजा गया है. ये न्योता अगले महीने रखे गए वर्चुअल समिट के लिए है. बता दें कि पिछले महीने नई दिल्ली में जो जी20 समिट हुआ था, उसके आखिर में भारत ने कहा था कि अपनी अध्यक्षता खत्म होने से पहले वह एक वर्चुअल समिट करेगा. बता दें कि ब्राजील G20 का अगला अध्यक्ष होगा.

Advertisement

इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग अगले महीने होनी है. तारीख तय हो चुकी है. भाग लेने वाले देशों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. लेकिन अभी इसको सार्वजनिक नहीं किया गया है.

अरिंदम बागची ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस वर्चुअल मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा देश शामिल होंगे. पिछले महीने भारत में हुए जी20 समिट को एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना गया. इस समिट में समावेशी विकास, डिजिटल इनोवेशन, जलवायु और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पर बात हुई थी.

बता दें कि जी20 सदस्य देश ग्लोबल जीडीपी की 85 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं. ग्लोबल ट्रेड का 75 फीसदी इन देशों के बीच होता है. दुनिया की कुल आबादी का दो तिहाई इन देशों में रहता है.

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली में हुए समिट में ही अफ्रीकन यूनियन को जी20 के नए सदस्य के रूप में मान्यता दी गई है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement