IMD Winters Update: प्रदूषण से सर्दी पर लगा ब्रेक! क्‍या इस बार दिल्ली-एनसीआर में कम पड़ेगी ठंड? देखें मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो हल्की ठंड ने इस साल एंट्री तो मारी है, लेकिन आने वाले समय में भयंकर ठंड वाला मौसम शायद ही देखने को मिले. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
IMD Weather Update (Representational Image) IMD Weather Update (Representational Image)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

क्या दिल्ली की सर्दी इस बार कम जबरदस्त रहने वाली है? तो जवाब है, हां. इसके पीछे की वज़ह हालांकि ग्लोबल फैक्टर से ज़्यादा जुड़ी हुई है, लेकिन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौजूद लोकल फैक्टर भी इसके लिए कम जिम्मेदार नहीं हैं. नवंबर का महीना आने वाला है और आमतौर पर इस समय उत्तरी भारत में सर्दी भी शुरु हो जाती है. इस साल हालांकि हल्की ठंड ने एंट्री तो मारी है, लेकिन आने वाले समय में भयंकर ठंड वाला मौसम शायद ही देखने को मिले. मौसम में इस बदलाव में एल नीनो जैसे ग्लोबल फैक्टर का असर तो है ही. साथ ही, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के स्थानीय कारक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. 

Advertisement

क्या प्रदूषण से कम हो रही है ठंड
प्रदूषण का असर ठंड पर होता है या नहीं ये भी मौसम के कारकों के भरोसे है. हवा की रफ्तार प्रदूषण के कणों को तितर-बितर करने की सबसे बड़ी वज़ह बनती है यानि जैसे ही हवा की रफ्तार कम होगी तो प्रदूषण का असर ज्यादा होगा. मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय बताती हैं कि वैसे तो शुष्क मौसम में प्रदूषण के कणों का सीधा तापमान के कम या ज़्यादा होने पर कोई असर नहीं होता है, लेकिन जब प्रदूषण के साथ आर्द्रता भी आती है तो फिर ब्लैंकेट इफेक्ट देखा जाता है यानि वैसी स्थिति में गर्मी वायुमंडल से बाहर नहीं निकल पाती है और रात में गर्मी बनी रहती है, लेकिन इस समय दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह के अलावा नमी काफी कम देखने को मिल रही है जिसकी वज़ह से न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से 17 डिग्री के बीच बना हुआ है जो साल के इस समय के लिए सामान्य श्रेणी में आता है. 

Advertisement

कैसी रहेगी इस साल ठंड
ये साल एल-नीनो साल है, यानि समुद्र का तापमान सामान्य से अधिक होता है. एल-नीनो का असर अगले साल मार्च-अप्रैल तक सबसे अधिक रहने की संभावना है जो इस साल तेज़ सर्दी नहीं आने देगा. ना सिर्फ इसकी वज़ह से दिसंबर-जनवरी के पीक महीनों में कम सर्दी होने का अनुमान है, बल्कि फरवरी महीने से गर्मी की दस्तक भी सुनाई पड़ सकती है. सोमा सेन रॉय के मुताबिक "अभी आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना भी ना के बराबर है. दरअसल एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस इस हफ्ते के दूसरे हिस्से यानि 2 नवंबर के आस-पास सक्रिय तो होगा लेकिन कमज़ोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिल्ली में बादल वाला मौसम तो लाएगा लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है, जिससे मौजूदा शुष्क मौसम में बदलाव का अनुमान कम ही है." जानकारों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी उस साल कम ही आते हैं जिस साल एल-नीनो प्रभावशाली होता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement