Weather Today: दिल्ली ही नहीं आज इन राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Update: देश की राजधानी दिल्ली में तो आज बादल बरसने ही वाले हैं लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
heavy rain alert heavy rain alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

मॉनसून की रफ्तार इस बार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसमें राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य शामिल हैं. कहीं झमाझम बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज (7 सितंबर) भी कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आइये जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

Advertisement

इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में तो आज बादल बरसने ही वाले हैं लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली की बात करें तो आईएमडी ने शनिवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. शहर में येलो अलर्ट जारी है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली में आज भी येलो अलर्ट

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को इशारा करता है और संभावना है कि ये स्थितियां खराब हो सकती हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

इन राज्यों में भी झमाझम बरसात

जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, नागालैंड और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement