IAF Jets Crash: मलबे में मिला मिराज का ब्लैक बॉक्स और सुखोई के डेटा रिकॉर्डर का हिस्सा

वायु सेना के दो लड़ाकू जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद, मिराज 2000 का ब्लैक बॉक्स और Su-30MKI जेट के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा रविवार को मलबे में पाया गया है.

Advertisement
मुरैना और भरतपुर में क्रैश हुए वायुसेना के विमान मुरैना और भरतपुर में क्रैश हुए वायुसेना के विमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू जेट- सुखोई 30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद, मिराज 2000 का ब्लैक बॉक्स और Su-30MKI जेट के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा रविवार को मलबे में पाया गया है. बता दें कि ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, विमान में रखा गया एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस होता है जो उड़ान दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है.
 
मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके में विमान के मलबे से मिराज विमान का ब्लैक बॉक्स मिला है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि सुखोई विमान के ब्लैक बॉक्स का एक हिस्सा भी मिल गया है और रिकॉर्डर का शेष हिस्सा शायद भरतपुर में गिर गया होगा.

Advertisement

बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान शनिवार को मुरैना में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिससे एक विंग कमांडर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे. दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना में मिला था. पता चला कि इन दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से करीब सुबह 9:15 उड़ान भरी थी. 50 किमी तय करते ही उनका एटीसी से संपर्क टूट गया. विमान हवा में ही जल उठे और मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित जंगल में गिर गए.
 
रक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि यह संभव है कि रूसी-डिज़ाइन किए गए सुखोई-30MKI जेट और फ्रांसीसी मिराज-2000 के बीच हवा में टक्कर हुई हो, लेकिन भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. अधिकारियों ने पहले कहा था कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement