'मंत्री जी का पीए बोल रहा हूं, आपको चंदा देने का अवसर मिला है...,' ओडिशा में ट्रांसजेंडर ने अस्पताल की मालकिन से ठग लिए 46 हजार

ओडिशा में एक ट्रांसजेंडर युवक ने अस्पताल की मालकिन को 46 हजार रुपए का चूना लगाया है. उसने अस्पताल मालकिन को फोन किया और खुद को मंत्री का पीए बताया. आरोपी ने हवन-पूजन का झांसा देकर ठगी की है. बाद में सच पता चलने पर मामले में शिकायत की गई है. सामने आया कि आरोपी ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है और 10 लाख रुपये का चूना लगाया है.

Advertisement
आरोपी ने मंत्री की आवाज में शिकायतकर्ता से बात की और ठगी कर ली. (AI Generated Photo) आरोपी ने मंत्री की आवाज में शिकायतकर्ता से बात की और ठगी कर ली. (AI Generated Photo)

अजय कुमार नाथ

  • कटक,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

ओडिशा सरकार में मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ट्रांसजेंडर निकला. उसने एक अस्पताल की मालकिन को फोन किया और खुद को मंत्री का पीए बताकर हवन-पूजन के नाम पर 46 हजार रुपए का चंदा मांग लिया. बाद में सच पता चला तो अस्पताल प्रबंधन हैरान रह गया. मामले में पुलिस से शिकायत की गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो इससे पहले भी लोगों को झांसे में लेकर चूना लगा चुका है.

Advertisement

मामला कटक जिले का है. साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि पिछले महीने एक अस्पताल की मालकिन को कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को ओडिशा सरकार में कृषि और किसान सशक्तिकरण मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन का पीए बताया था. उसने मंत्री की आवाज में बात की और निजी अस्पताल की मालकिन को झांसा में लेकर ठगी कर ली. मंगलवार को आरोपी ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

'मंत्रीजी जरूरी काम से बात करना चाहते हैं...'

आरोपी का नाम सौम्य रंजन प्रधान उर्फ ​​लकी उर्फ ​​सुलग्ना (30) है और अंगुल जिले के रानियाकाटा का रहने वाला है. निजी अस्पताल की मालकिन ने बताया कि 7 सितंबर को उनके हॉस्पिटल के नंबर पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने हमारे मैनेजर को बताया कि वो मंत्री का निजी सहायक है और एक जरूरी मसले पर मंत्री व्यक्तिगत रूप से अस्पताल की मालकिन से बात करना चाहते हैं.

Advertisement

'आपको चंदा देने का अवसर मिला है...'

ऐसे में अस्पताल की मालकिन को लगा कि मंत्री किसी मरीज के संबंध में कुछ जरूरी बात करना चाह रहे होंगे, इसलिए उन्होंने अपने पर्सनल मोबाइल नंबर से कॉल बैक किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने मंत्री की आवाज में अस्पताल की मालकिन से बात की और कहा कि मां सिबनी दुर्गा नाम की धार्मिक हस्ती अस्पताल आना चाहती हैं. पूज्य माताजी के हवन में चंदा देने का आपको अवसर मिला है. कॉल के दौरान आरोपी ने फोन कथित दुर्गा को भी दिया. उस महिला ने कहा, वो एक हवन का आयोजन कर रही हैं और उसे 31 किलो घी की जरूरत है, जिसके लिए उसे करीब 46 हजार रुपये की आवश्यकता है. जालसाज ने यूपीए नंबर भी शेयर कर दिया.

'46500 रुपए यूपीआई कर दिए'

अस्पताल की मालकिन का कहना था कि चूंकि वो बहुत बिजी थीं, इसलिए उसने संबंधित यूपीआई नंबर पर अपने बैंक खाते से 46,500 रुपये भेज दिए. बाद में शिकायतकर्ता ने पता किया तो सच्चाई जानकर हैरान रह गए. जांच में सामने आया कि मंत्री या उनके पीए की तरफ से कोई कॉल नहीं आई थी और उन्हें धोखा दिया गया था. जब कॉल बैक किया तो नंबर बंद था.

Advertisement

'मंत्री से मिले और समझा बात करने का तरीका'

जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी दो साल पहले दिल्ली गया था और वहां उसने काम करने का तरीका अपनाया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी दिल्ली से ओडिशा लौटे और यहां दान मांगने के लिए कृषि मंत्री के कार्यालय गए थे. वहां कथित तौर पर यह जान लिया कि मंत्री कैसे बातचीत करते हैं.

'अब तक 10 लाख का चूना लगा चुका'

कुछ दिन बाद आरोपी ने कुछ मोबाइल नंबर और अनजान लोगों के बैंक अकाउंट एकत्र किए और इंटरनेट से उनका नंबर हासिल किया. उसके बाद निजी अस्पतालों, होटलों और रेस्टोरेंट के मालिकों को कॉल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि पिछले दो साल में आरोपियों ने 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की और 10 लाख रुपये का चूना लगाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement