गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की इनसाइड स्टोरी: दिन भर, 2 दिसंबर

दिल्ली MCD चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने क्या दांव चला और जनता में किस पार्टी की अपील ज़्यादा है? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफ़ोर्निया में कैसे पकड़ा गया और उसे इंडिया कैसे लाया जाएगा? एलॉन मस्क की कंपनी जो ब्रेन चिप बना रही है, वो अपने मक़सद में कितनी क़ामयाब होगी और महाराष्ट्र के 'सेंचुरी मशीन' ऋतुराज गायकवाड़ क्या इंडियन टीम में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
goldy brar arrested sidhu moosewala goldy brar arrested sidhu moosewala

कुमार केशव / Kumar Keshav

  • ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

MCD चुनाव में किसका ज़ोर?

दिल्ली नगर निगम को कौन चलाएगा, इसका फैसला जनता 4 दिसंबर को कर देगी. 250 वार्डों में परसों वोटिंग होगी और नतीजा 7 तारीख़ जो आएगा. ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का दौर आज समाप्त हो गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों ने पार्टी के प्रचार की कमान संभाली. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी मैदान में उतरे और  'टाउन हॉल विद ट्रेडर्स' कार्यक्रम में व्यापारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एमसीडी का इंस्पेक्टर राज खत्म कर देंगे. एमसीडी में AAP का मेयर बनते ही तीन महीने के अंदर करप्शन भी खत्म होगा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में पेरिस और लंदन की तर्ज पर मार्केट डेवलप करने का ऐलान किया.

Advertisement

इससे पहले आज एक और प्रोग्राम में सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने योग टीचर्स को सैलरी चेक सौंपे. साथ ही दिल्ली सरकार की मुफ़्त योगशाला प्रोग्राम को रोकने का आरोप उपराज्यपाल पर लगाया. तो प्रचार ख़त्म होने से पहले केजरीवाल ने जिस तरह कारोबारियों को साधने की कोशिश की और उनके सामने बड़े बड़े वादे किये, उसका कितना इम्पैक्ट होने वाला है? चुनाव प्रचार में या अपनी बात जनता तक पहुँचाने में कौन सी पार्टी बीस रही और वोटर्स का मूड क्या है, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

गोल्डी बराड़ इंडिया कैसे आएगा?

मई का महीना था. 29 तारीख को पॉपुलर सिंगर सिद्धू मुसेवाला की दिन दहाड़े हत्या से पूरा पंजाब दहल उठा था. जांच शुरू हुई तो पहले गैंगस्टर लंडा हरीके और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया. लेकिन फिर पता चला कि हत्या का मास्टरमाइंड है  गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जोकि विदेश फरार हो गया है. इसके बाद से जांच एजेंसी उसकी खोजबीन में लग गई और आज सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में डिटेन कर लिया गया है और जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा.   

Advertisement

डिटेंशन के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान भी आया. उन्होंने सरकार से अपील की है कि बराड़ से पूछताछ के बाद लॉरेंस का नार्को टेस्ट करवाया जाए, ताकि सच सामने आ सके. इससे पहले कल ही बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ के न पकड़े जाने पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि पंजाब पुलिस या भारतीय एजेंसियां गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम घोषित करें.

वहीं गोल्डी बराड़ से पहले मामले में गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन को भी दुबई और अजरबैजान में डिटेन किया जा चुका है. एजेंसियों का दावा है कि ये दोनों भी कत्ल की साजिश में शामिल थे, हालांकि कत्ल से पहले फेक पासपोर्ट पर विदेश भाग गए. इन्हें वापस लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री मांगी है. तो गोल्डी बराड़ कैसे कैलिफोर्निया पुलिस की गिरफ़्त में आया, उसकी क्राइम हिस्ट्री क्या है और उसे वापस भारत लाना कितना मुश्किल है?

 


मस्क की ब्रेन चिप कारगर होगी? 


टेस्ला, स्पेस एक्स और ट्विटर जैसी नामचीन कंपनियों के मालिक एलन मस्क हमेशा नई वजह से चर्चा में रहते है, कभी ट्विटर पर ब्लू टिक के आठ डॉलर के ऐलान से तो कभी इंसान को मंगल ग्रह पर सेटल करने वाली बात कहकर... इस बार भी वो अपने ऐसे ही एक बयान को लेकर चर्चा में है. एलन मस्क ने कहा है कि वो अपने दिमाग में चिप लगवाऐंगे, ये वही चिप है जो उनकी कंपनी न्युरालिंक बना रही है. न्युरालिंक चिप क्या होता है, ये एक टेक्नॉलजी है जिसके ज़रिए पैरालाइज़्ड, नेत्रहीन, मेमोरी लॉस और न्यूरो संबंधित समस्याओं से जूझ रहे लोगों के ट्रीटमेंट में मदद मिलेगी. ये क्वाइन के शेप का एक डिवाइस होगा जो इंसान के ब्रेन में लगाया जाएगा, ये पूरी तरह वायरलेस होगा और फोन और कंप्यूटर से कनेक्ट होगा. फिलहाल, इसका ट्रायल बंदरों पर चल रहा है. कुछ दिन पहले न्यूरोलिंक कंपनी ने एक विडियो भी ट्विट किया था जिसमें जूस पीते और पींग पोंग गेम खेलते एक बंदर को देखा जा सकता है... कंपनी का दावा है कि इस बंदर पर ये चिप लगाई गयी, जिससे उसके मेमॉरी तेज़ हुई और उसके सीखने में भी काफी तेज़ी आई. कंपनी का कहना है कि अगले 6 महीनों में इंसानों पर भी इसका ट्रायल होगा. लेकिन जब कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो लोगों में उसे लेकर शंकाएं आ जाती हैं, क्या हैं इसके भविष्य़ के खतरे और क्या इस चिप को लगाने के बाद कोई साइडइफेक्ट भी होते हैं और ये कब तक आम लोगों के लिए बाज़ार में आ पाएगा, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में. 

Advertisement


टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे ये खिलाड़ी

और 'दिन भर' के आख़िर में बात विजय हजारे ट्रॉफी की. सौराष्ट्र की टीम 14 साल बाद फिर से विजय हजारे टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई है. आज अहमदाबाद में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसे सौराष्ट्र ने 5 विकेट से जीत लिया और 14 साल बाद फिर से विजय हजारे टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीसरी सेंचुरी बनाई और टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 248 रन बनाए. लेकिन शेल्डन जैक्सन की शतकीय पारी ऋतुराज पर भारी पड़ी और सौराष्ट्र ने ये मैच जीत लिया. तो इस टूर्नामेंट में चमकने वाले खिलाड़ी और इंडियन क्रिकेट में उनके फ्यूचर पर बातचीत सुनिए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement