गोल्ड स्मगलिंग केस में अब होटल मालिक का पोता अरेस्ट, रन्या राव का दोस्त निकला

बेंगलुरु में एट्रिया होटल के मालिक के पोते तरुण राजू को DRI ने कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव के साथ सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि दोनों लंबे समय से तस्करी कर रहे थे. रन्या ने आंशिक रूप से अपराध कबूल किया, लेकिन पूछताछ में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.

Advertisement
एक्ट्रेस रन्या राव ने पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस रन्या राव ने पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु से एट्रिया होटल के मालिक के पोते तरुण राजू को गिरफ्तार किया है. उन्हें कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ा गया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब हाल ही में रन्या को 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ हिरासत में लिया गया था.  

सूत्रों के मुताबिक, जांच में तरुण राजू की इस रैकेट में मिलीभगत सामने आई थी, जिसके बाद DRI ने उन्हें अरेस्ट किया. उन्हें बेंगलुरु की स्पेशल इकोनॉमिक ऑफेंसेस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया.  

Advertisement

रन्या और तरुण के करीबी रिश्ते  

DRI को शक है कि तरुण राजू और रन्या राव करीबी दोस्त थे और मिलकर विदेशी सोने की तस्करी कर रहे थे. हालांकि, रन्या की आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से शादी के बाद उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं रही, लेकिन तस्करी जारी रही. जांच में यह भी पता चला कि जब रन्या दुबई से सोना ला रही थी, तब उसने तरुण से संपर्क किया था. इसी जानकारी के आधार पर तरुण की गिरफ्तारी हुई.  

यह भी पढ़ें: क्या किसी अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से जुड़े हैं एक्ट्रेस रन्या राव के तार? अब CBI करेगी जांच

दो दिन पहले जब रन्या पहले से हिरासत में थी, तब DRI ने तरुण राजू को भी कस्टडी में लिया और दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.  

Advertisement

रन्या राव की कबूलनामा और छापेमारी  

रन्या कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उन्होंने आंशिक रूप से अपना अपराध कबूल किया है. उन्होंने माना कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गईं और उन्होंने दुबई, सऊदी अरब, यूरोप और अमेरिका की कई यात्राएं कीं.

यह भी पढ़ें: Ranya Rao Gold Smuggling Case: पैरों में गोल्ड छिपाना, स्पेशल कपड़े... सोने की तस्करी के लिए ये ट्रिक इस्तेमाल कर रही थी रन्या

सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक साल में रन्या करीब 30 बार दुबई गई थीं, जिनमें से 15 दिनों में ही उन्होंने चार बार यात्रा की थी. हर बार वह सोने की तस्करी कर रही थीं. DRI ने उनके घर की तलाशी भी ली, जिसमें 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई.  

'मुझे मानसिक प्रताड़ना दी गई'
  
सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान रन्या ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान DRI अधिकारियों ने उन्हें 'मौखिक रूप से गाली दी' और जबरन बयान देने का दबाव बनाया. हालांकि, जांच अधिकारी (IO) ने कोर्ट को बताया कि रन्या ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया और चुप्पी साधे रखी. अधिकारी ने कहा, 'हमने जब भी सवाल पूछे, वह चुप रही. हमने पूरी पूछताछ रिकॉर्ड की है.'  

Advertisement

यह भी पढ़ें: रन्या राव केसः बेंगलुरु एयरपोर्ट की SOPs में होगा बदलाव, अफसरों के परिवारों की प्रोटोकॉल सुविधा पर लगेगी रोक

रन्या ने कोर्ट में कहा कि उन्हें दस्तावेजों पर जबरदस्ती साइन करने के लिए कहा गया. हालांकि, कोर्ट ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें धमकाया गया था, तो उन्होंने अपने वकील से इस बारे में शिकायत क्यों नहीं की.  

रन्या ने रोते हुए कहा, 'मुझे जबरदस्ती साइन करने के लिए कहा गया. मैंने पहले सहयोग किया, लेकिन बाद में जब मैंने दस्तावेजों पर साइन करने से मना किया, तो मुझ पर दबाव बनाया गया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement