Weather Today: जम्मू, हिमाचल से पंजाब तक भारी बारिश और ओलों की संभावना, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक आज क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ आंधी तूफान और भारी बारिश जबकि पंजाब में ओलावृष्टि का भी संभावना है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. यहां 26 फरवरी को एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ ने पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की. यह मौसमी घटना धीरे-धीरे तीव्र होकर भारी से बहुत भारी बर्फबारी में बदल गई, जिससे इस सर्दी के मौसम में सबसे महत्वपूर्ण बारिश हुई. फरवरी के अंत तक, अधिकांश पहाड़ी राज्यों में बारिश की भारी कमी देखी जा रही थी, लेकिन इस हालिया पश्चिमी विक्षोभ ने इस कमी को काफी हद तक कम कर दिया है और क्षेत्र को राहत दी है. हालांकि इससे राहत और तबाही दोनों देखने को मिल रही है.

Advertisement

इन राज्यों में तूफान-बारिश और ओलों का अलर्ट

मौसम विभाग आज (3 मार्च) कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आज क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ आंधी तूफान और भारी बारिश जबकि पंजाब में ओलावृष्टि का भी संभावना है. इसके लिए कई इलाकों में येलो तो कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश क कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां गर्मी का कहर शुरू हो गया है. ओडिशा के बोलांगीर में इतनी गर्मी पड़ी कि रविवार को यहां पारा 38 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया.

ओडिशा में गर्मी का टॉर्चर

आईएमडी के मुताबिक, बोलांगीर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया व पांच अन्य स्थानों पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. जिसमें अंगुल (37.9), टिटलागढ़ (37.6), झारसुगुड़ा और भद्रक (37.5) व जाजपुर (37.2) हैं. 
आईएमडी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसमी पूर्वानुमान के अनुसार, मार्च, अप्रैल और मई में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी आज अधिकतम तापमान 30 के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यहां का न्यूनतम तापमान आज 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा थोड़ी धुंध भी देखी जा सकती है. प्रदूषण की बात करें तो आज सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 117 दर्ज किया गया. बता दें कि 0-50 के बीच की रीडिंग को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement