'बहुत ही करप्ट आदमी है', मेडिकल कॉलेज के अधिकारी ने लगाए संदीप घोष पर कई आरोप

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. इसके बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement
डॉक्टर से रेप मामले में देशभर में चल रहा प्रदर्शन- PTI डॉक्टर से रेप मामले में देशभर में चल रहा प्रदर्शन- PTI

दिपनीता दास

  • कोलकाता,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच, अस्पताल के रहे प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर कई सनसनीखेज आरोप लगे हैं. इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट ने भी संदीप घोष को कड़ी फटकार लगाई थी. अब मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक अख्तर अली ने संदीप घोष पर कई विस्फोटक आरोप लगाए हैं. बता दें कि हादसे के बाद संदीप घोष ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद संदीप घोष को नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया था. इस नियुक्ति पर भी छात्रों का विरोध जारी है.

Advertisement

अख्तर अली ने लगाए ये आरोप

अख्तर अली ने कहा, 'संदीप घोष से गंदा आदमी मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है. बहुत ही करप्टेड आदमी है. स्टूडेंट को फेल करना, हर चीज में 20% कमीशन लेना. मतलब आरजी कर में जो भी काम होता था पोस्टिंग हो, हाउस स्टाफ शिफ्ट हो, हर जगह वह पैसा खाता था.
कई छात्रों को शराब पिलाता था.'

पूरे भौकाल में रहता था संदीप घोष

अख्तर अली ने कहा कि संदीप घोष ने माफिया राज फैला रखा था. उसकी सिक्योरिटी के लिए 20 आदमी रहते थे. मैंने फिल्म स्टार को बाउंसर लेकर चलते हुए देखा है लेकिन किसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अपने जिंदगी में नहीं देखा. वह बहुत पावरफुल है. मैंने साल 2023 में उसके खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

इस्तीफे सिर्फ दिखावा

अख्तर ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद उसका इस्तीफा देना केवल एक नाटक है. उन्होंने कहा कि यह एक नामी कॉलेज था. लेकिन संदीप घोष ने इसे बर्बाद कर दिया. 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: देशभर में चल रही हड़ताल पर बंटे रेजिडेंट डॉक्टर्स, आज क्राइम सीन पर पहुंचेगी CBI टीम

टीएमसी नेता ने प्रदर्शनकारियों को किया सपोर्ट

कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद ने बड़ा ऐलान किया है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं. सुखेंदु के ऐलान के मुताबिक वह आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों को ज्वाइन करेंगे. सुखेंदु ने कहा,'मैं प्रदर्शनकारियों को ज्वाइन करने जा रहा हूं. क्योंकि मेरी भी लाखों बंगाली परिवारों की तरह एक बेटी और छोटी पोती है. हमें इस मौके पर उठ खड़ा होना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी है.'

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. इसके बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे. इसे लेकर डॉक्टर्स कई दिनों से हड़ताल पर हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement