छात्रा के परिचित ने रोका रास्ता, धमकाकर कार में बैठाया... सामने आई रोहतक रेप केस की पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक, एक 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल जा रही थी. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

Advertisement
हरियाणा के रोहतक में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (फाइल फोटो) हरियाणा के रोहतक में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST

हरियाणा के रोहतक से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने इस मामले को उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सामने आया है कि छात्रा जब स्कूल जा रही थी, तब बीच रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी है, वारदात शुक्रवार की बताई जा रही है.  

Advertisement

स्कूल जाते समय हुआ अपहरण
जानकारी के मुताबिक, एक 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल जा रही थी. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है. सामने आया है कि छात्रा का अपहरण शुक्रवार को कर लिया गया था और फिर उसे कार से एक होटल में ले जाया गया था.  

21 से 32 साल है आरोपियों की उम्र
सांपला के डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि कार का चालक फरार है और आरोपियों की उम्र 21 से 32 साल के बीच है. पुलिस ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने कहा कि एक आरोपी लड़की को जानता था और उसने ही स्कूल जाते समय उसका रास्ता रोका था. पुलिस ने कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. लड़की ने होटल से अपने परिवार से संपर्क किया था जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रविवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में संवेदनशीलता और तत्परता से काम करना चाहिए. एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से पीड़िता को त्वरित न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. हुड्डा ने कांग्रेस के रोहतक विधायक बीबी बत्रा से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने को कहा. बत्रा ने अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और उसके परिवार के सदस्यों से भी बात की. उन्होंने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. 

सदमे में है पीड़िता
उन्होंने कहा कि पीड़िता बेहद सदमे में है और उसे इलाज के साथ-साथ काउंसलिंग की भी जरूरत है. इस दौरान हुड्डा ने दावा किया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में हर दिन चार से पांच रेप के मामले और एक दर्जन अपहरण के मामले दर्ज किए जाते हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement