Labour Day 2024 Wishes: मजदूर दिवस पर हर मेहनती को सलाम! इन मैसेज से अपनों को दें बधाई

साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है. मजदूर दिवस को खास बनाने के लिए, आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
Labour Day Labour Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

Happy Labour Day 2024 Wishes: दुनियाभर में 1 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है. साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. इस दिन कई देशों में अवकाश भी होता है. मजदूर दिवस को खास बनाने के लिए, आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

 

>मेहनत की धूप में तपकर ही सोना कुंदन बनता है, 
श्रमिकों की मेहनत हमें रोशनी दिखाती है.
Happy Labour Day


>दुनिया की हर इमारत श्रमिकों के पसीने से बनी है, 
आज का दिन उनके नाम.
Happy Labour Day 2024


>मेहनत करने वालों का कभी हार नहीं होता, 
मजदूर दिवस पर सभी मेहनती साथियों को सलाम.
Happy Labour Day 2024


>परेशानियां बढ़ जाएं तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.
Happy Labour Day


>उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.
Happy Labour Day 2024


>अगर इस जहान में मजदूर का न होता
तो फिर न बनता हवा महल और न होता ताज महल!
Happy Labour Day 2024


>कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं है
जीवन का औचित्य साबित करने के लिए करते हैं !
Happy Labour Day 2024

Advertisement


>हाथों की लकीरों में छिपी मेहनत ही तो तकदीर बदलती है, 
मजदूर दिवस पर हर मेहनती को शुभकामनाएं.
Happy Labour Day 2024.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement