जम्मू-कश्मीर की चुनावी रैलियों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में जोरदार भाषण दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. खड़गे ने अपने बयान में कहा कि वह मोदी के सत्ता से बाहर न होने तक जिंदा रहेंगे. इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया. बीजेपी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कांग्रेस पर तीखे हमले किए. इसके तुरंत बाद, खड़गे की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज की जरूरत पड़ी. पीएम मोदी ने इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को फोन कर उनका हाल लिया.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी की आलोचना का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "खड़गे जी का बयान बीजेपी के अनर्गल बयानों का जवाब था. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की हार की भविष्यवाणी देखते हुए बीजेपी किसी भी तरह से चुनाव के जमीनी मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रही है. मोदी सरकार की आलोचना उचित है क्योंकि लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन संभव है."
उन्होंने जोर दिया कि, "कोई भी लोकतंत्र में सत्ता को विरासत नहीं समझ सकता. जनता हमेशा प्रमुख होती है और जिस तरह देश में स्थिति है, उसमें सत्ता परिवर्तन जरूरी हो गया है. हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जनता को न्याय दिलाने के लिए खड़े हैं."
लोकतंत्र का ल नहीं मालूम और संविधान का स नहीं मालूम!
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक "मुझे दया और उसी के साथ साथ थोड़ा सा दुख भी होता है. देश की सत्ता की कुर्सी पर ऐसे लोग काबिज हैं जिन्हें लोकतंत्र का ल नहीं मालूम और संविधान का स नहीं मालूम. समस्या ये है की केवल एक तानाशाही ये सोच सकता है कि अगर वो सत्ता की कुर्सी पर बैठ गया है, अगर सत्ता उसके पास आ गई है, अगर वो प्रधानमंत्री या गृह मंत्री बन गया है तो उसको हटाने की बात ही नहीं की जा सकती. कोई भी व्यक्ति, कोई भी राजनेता जो लोकतांत्रिक मूल्यों में संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखता है, वो तो भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती को भी पहचानेगा.
रागिनी नायक ने याद किया पीएम मोदी का पुराना बयान
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने आगे कहा, "खड़गे जी ने कहा कि मैंने 83वां साल चल रहा है और जब तक हम मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा. आगे की बात भी सुनिए. जनता सामने बैठी थी, जनता से कहा आपके साथ खड़ा रहूंगा, आपके हक की बात करूंगा, आपके लिए लडूंगा तो मैं तो ये कहना चाहती हूं कि सबसे ज्यादा जनवादी बात, देशभक्ति की बात वो खड़गे जी ने कल की लेकिन इनको लगता है कि सत्ता जो है ना, इनकी बपौती है, इनके बाप-दादा की जागीर है, जो कोई छीन नहीं सकता.
रागिनी नायक ने कहा, "जब नोटबंदी हुई प्रधानमंत्री पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी ने कहा कि जीडीपी 2% आके गिरेगी तो प्रधानमंत्री मोदी ने ही पूर्व प्रधानमंत्री बाथरूम में कैसे नहाते हैं? जैसे बयान दिए थे. एक पूरी कौम की तुलना कुत्ते के पिल्ले से की थी. संसद के भीतर खड़े होकर एक दूसरी महिला सांसद को राक्षसी कहा था. एक शहीद प्रधानमंत्री की पत्नी को कांग्रेस की विधवा और जर्सी गाय कहा था. कांग्रेस के हाथ के निशान को खूनी पंजा कहा था
aajtak.in