गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर लाइव आकर शख्स ने किया सुसाइड, पत्नी ने महिला मित्र पर लगाए आरोप

शख्स की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति की महिला मित्र लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. सोमवार को उसके पति महिला मित्र के साथ होटल में बर्थडे मनाने गए थे. होटल में मेरे पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया और यहां तक कि इसे इंस्टाग्राम लाइव पर रिकॉर्ड भी किया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • गुरुग्राम ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने होटल के कमरे से सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. मृतक शख्स की पत्नी ने एक महिला पर उसके पति को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. 

मृतक की पहचान विक्रम के तौर पर हुई. विक्रम की पत्नी नीरू ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसके पति सोमवार को एक महिला मित्र के बुलाने पर जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर-38 के एक होटल में गए थे. 

Advertisement

नीरू ने शिकायत में कहा,  होटल में मेरे पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया और यहां तक कि इसे इंस्टाग्राम लाइव पर रिकॉर्ड भी किया गया. वह लगातार विक्रम को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग कर रही थी. महिला के पास उन दोनों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो थे, जिन्हें वह ऑनलाइन जारी करने की धमकी देती थी. 

नीरू ने कहा, महिला मित्र ने विक्रम को दो बार प्रताड़ित किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. वहीं, पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अंशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement