हरियाणा के गुरुग्राम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने होटल के कमरे से सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. मृतक शख्स की पत्नी ने एक महिला पर उसके पति को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
मृतक की पहचान विक्रम के तौर पर हुई. विक्रम की पत्नी नीरू ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसके पति सोमवार को एक महिला मित्र के बुलाने पर जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर-38 के एक होटल में गए थे.
नीरू ने शिकायत में कहा, होटल में मेरे पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया और यहां तक कि इसे इंस्टाग्राम लाइव पर रिकॉर्ड भी किया गया. वह लगातार विक्रम को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग कर रही थी. महिला के पास उन दोनों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो थे, जिन्हें वह ऑनलाइन जारी करने की धमकी देती थी.
नीरू ने कहा, महिला मित्र ने विक्रम को दो बार प्रताड़ित किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. वहीं, पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अंशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
aajtak.in