लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के घैला पुल स्थित गोमती नदी में तीन युवकों के डूबने का दुखद मामला सामने आया है. इसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान सलमान गार्डेन का 17 वर्षीय एजाज और ठाकुरगंज का 20 वर्षीय शमी के रूप में हुई है.
वहीं थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का 18 वर्षीय हमजा अभी भी गंभीर हालत में हैं, और अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना तब हुई जब तीनों दोस्त समान रूप से नदी के गहरे पानी में नहाने के लिए गए थे. अचानक वे तीनों डूब गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना मड़ियांव पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बेटी ने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, चिनहट हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
स्थानीय पुलिस ने चलाया था रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने मिलकर तुरंत बेहतर बचाव कार्य शुरू किया और तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया. उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो की मौत की पुष्टि की. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चिनहट में महिला की गला रेतकर हत्या, पति की हो चुकी मौत, 14 साल की बेटी के साथ रहती थी मृतका
मामले की जांच कर रही है लोकल पुलिस
थाना मड़ियांव पुलिस इस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कार्यवाही कर रही है. साथ ही, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास भी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं.
आशीष श्रीवास्तव